scorecardresearch
 

चर्चा में मरजावां के धांसू डायलॉग्स, ड्रामा के नाम पर दे रहे कॉमेडी का टच

फिल्म मरजावां का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया स्टारर मरजावां एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है. डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म हो और तुकबंदी वाले अजीब डायलॉग ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. 

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा

Advertisement

डायरेक्टर मिलाप जावेरी एक और कमर्शियल मसाला फिल्म लेकर आने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म मरजावां का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया स्टारर मरजावां एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है. ट्रेलर देखकर पहला अंदाजा फ‍िल्म की कहानी का लगाया जा रहा है तो वो यही है कि ये एक रिवेंज ड्रामा है. लेकिन ट्रेलर में इसके डायलॉग सोने पर सुहागा हैं. डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म हो और तुकबंदी वाले अजीब-ओ-गरीब डायलॉग ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. 

View this post on Instagram

Ishq aur inteqaam ki sab hadd hogi paar! #MarjaavaanTrailer out today at 1pm @riteishd @tarasutaria @rakulpreet @milapzaveri @nikkhiladvani @bhushankumar #KrishanKumar @madhubhojwani @divyakhoslakumar @emmayentertainment @onlyemmay @tseriesfilms @marjaavaanthemovie

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

Advertisement

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि मिलाप जावेरी कितने मसालेदार डायलॉग्स लिखते हैं. फिल्म मरजावां में भी मिलाप जावेरी ने ही अपनी कलम का कमाल दिखाया है और जो डायलॉग वहां से निकलकर आए हैं, उन्हें सुनने के बाद तो फिल्म का देसी अंदाज साफ नजर आता है. हालांकि मरजावां का ट्रेलर देखकर भोजपुरी फिल्मों की झलक भी नजर आती है. सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां फैंस खुश हैं वहीं दूसरी तरफ जमकर डायलॉग्स का मजाक बन रहा है. ये रहे फिल्म मरजावां के ट्रेलर के वो 'अनमोल' डायलॉग्स-

1. मैं बदला नहीं लूंगा सर, मैं इंतकाम लूंगा.

2. ऐसा कभी सोचा ना था ये अंजाम होगा, एक वक्त  बादशाह भी आज गुलाम है

3. मंदिर और मस्जिद दोनों मिलेंगे गुजरेगा इस देश की जिस गली से, मदद मिलेगी हर किसी को मांगो या अली से या बजरंग बली से

4. बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं, रोक सके शेर को इतनी तो कुत्तों में ताकत नहीं

5. मैं मारूंगा मर जाएगा, दोबारा जन्म लेने से डर जाएगा

बता दें कि फिल्म मरजावां 8 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement