नई नवेली दुल्हन बनी विद्या बालन का कहना है कि उनके शादी करने से बॉलीवुड में उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. विद्या बालन आने वाली हास्य फिल्म ‘घनचक्कर’ में इमरान हाशमी के साथ दिखने वाली हैं.
‘इश्किया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ ने विद्या को एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में उभारा है और इन फिल्मों ने उन्हें कई पुरस्कार दिलाने में भी मदद की है.
शादी के बाद भी क्या विद्या बोल्ड भूमिकाओं को करेंगी, यह पूछने पर विद्या ने कहा, ‘मैं एक अभिनेत्री हूं और मैं शादी शुदा हूं ये दानों ही अलग चीजें हैं. हम दोनों ने (सिद्धार्थ और मैं) एक दूसरे की और एक दूसरे के काम की पूरी इज्जत करते हैं.’
इस हास्य फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं और यह फिल्म 21 जून को रिलीज हो सकती है. शादी के बाद यह विद्या की पहली फिल्म होगी.
उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म मेरे लिए काफी खास है क्योंकि यह मेरी शादी के बाद रिलीज होगी. इमरान के साथ काम का अनुभव भी काफी अच्छा रहा.’
35 वर्षीय यह अभिनेत्री इस फिल्म में एक पंजाबी गृहणी की भूमिका में दिखेंगी.
पिछले साल दिसंबर में इस अभिनेत्री ने यूटीवी के सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी.