scorecardresearch
 

सलमान खान को नहीं रहा शादी पर भरोसा

सलमान खान ने अक्सर पूछे जाने वाले शादी के सवालों पर अपनी अरुचि जाहिर की है. ऐसा लगता है कि उन्हें शादी में विश्वास ही नहीं है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान ने अक्सर पूछे जाने वाले शादी के सवालों पर अपनी अरुचि जाहिर की है. ऐसा लगता है कि उन्हें शादी में विश्वास ही नहीं है.

Advertisement

इस बार सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि आजकल शादी जिंदगी भर के लिए नहीं होती. अभिनेता ने आगामी सीजन 'बिग बॉस 9' की प्रेस वार्ता में यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में विवाह पर अपने विचार साझा किए.

जब उनसे पूछा गया कि वह शादी कब करेंगे, तो सलमान ने पलट कर पूछा कि वह किससे शादी करें और कितने दिनों के लिए.

सलमान ने कहा, 'अब शादियां जिंदगी भर के लिए नहीं होतीं. समय बदल गया है. अब अस्थायी शादी होती है.' सलमान लंबे समय से अपनी शादी के सवाल को मजाक में टालते आए हैं. भले ही उन्होंने शादी न की हो, लेकिन 'किक' स्टार कैटरीना कैफ और जैकलिन फर्नांडीज के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ऐश्वर्य राय के साथ भी डेटिंग की है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement