2015 में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ शादी कर लेंगे, ये खबर तो आप कुछ दिनों से पढ़ ही रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद कटरीना के लिए भी ये एक न्यूज ही है. अपनी शादी की खबरों पर कैटरीना ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.
कटरीना का कहना है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चुप्पी साधे रखेंगी. कटरीना से उनसे संबंधित ताजा अफवाहों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया- 'यह कुछ समाचारपत्रों में निकला है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. अगर ऐसा कुछ हुआ तो मैं आपको बताऊंगी.'
सुपरस्टार सलमान खान को डेट कर चुकीं कटरीना अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सतर्क हो गई हैं. उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरी बात है तो मैं हमेशा एक जैसी रही हूं. मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करती. अब कोई भी अफवाह मुझे परेशान नहीं करती. समय के साथ आप इसके आदी हो जाते हैं कि ऐसी छोटी-छोटी बातें आप पर कोई असर नहीं डालतीं.'
फिलहाल कैटरीना-रणबीर 'जग्गा जासूस' फिल्म में व्यस्त हैं. रणबीर के साथ 'अजब प्रेम की अजब कहानी' और 'राजनीति' जैसी फिल्म में काम कर चुकीं कैटरीना ने कहा, 'हमने साथ में जो फिल्में कीं, वे सिर्फ सफल ही नहीं बल्कि बहुत खास हैं.'