scorecardresearch
 

समलैंगिक सुपरहीरो लॉन्च करेगा मार्वेल स्टूडियो, हो रही तैयारियां

मार्वेल की फिल्म 'एवेंजर्स: एंड गेम' 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मार्वेल अब तक अपनी कॉमिक्स के तमाम सुपरहीरोज को पर्दे पर उतार चुका है.

Advertisement
X
कैप्टन मार्वल का पोस्टर
कैप्टन मार्वल का पोस्टर

Advertisement

मार्वेल की फिल्म 'एवेंजर्स: एंड गेम'24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मार्वेल अब तक अपनी कॉमिक्स के तमाम सुपरहीरोज को पर्दे पर उतार चुका है. वक्त के साथ चलने वाले मार्वेल फिल्म के मेकर्स का कहना है कि वे जल्द ही एक समलैंगिक सुपरहीरो मार्केट में लॉन्च करेंगे. 'एवेंजर्स : एंडगेम' के को-डायरेक्टर जो रूसो ने कहा कि मार्वेल यूनिवर्स बहुत जल्द एलजीबीटी सुपरहीरो पेश करेगा.

जो से जब पूछा गया कि क्या मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो को पेश करने का समय आ गया है तो उन्होंने बताया, "सौ फीसदी और बहुत जल्द आप ऐसा देखेंगे." मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केविन फीज ने हाल ही में 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' को दिए इंटरव्यू में एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो की संभावना जताई थी, तब से इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

Advertisement

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि मार्वेल स्टूडियोज के 'द इटर्नल्स' में एंजेलिना जॉली को एक्ट्रेस के तौर पर लेने को लेकर उनसे बातचीत चल रही है. एंथनी और जो रूसो निर्देशित 'एवेंजर्स : एंडगेम' में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कार्लेट जोहानसन जैसे कलाकार हैं और भारत में यह 26 अप्रैल को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

View this post on Instagram

“My entire lifetime of experience is coming together to play this character right now.” #MondayMotivation #CaptainMarvel

A post shared by Marvel Entertainment (@marvel) on

हाल ही में रूसो फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आए थे. यहां एक इंटरव्यू में रूसो ने बताया कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी एक अपकमिंग फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं. बता दें कि मार्वेल काफी वक्त से अपनी एक मुस्लिम सुपरहीरो को लॉन्च करने के बारे में विचार कर रहा है और अब प्रियंका से बातचीत के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका उसी किरदार को निभाती नजर आ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement