'7 खून माफ' एवं 'बर्फी' जैसी परिपाटी से हटकर फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि अगले वर्ष महिला मुक्केबाज मैरीकॉम बनने वाली फिल्म कुछ अलग होगी. प्रियंका महिला मुक्केबाज की भूमिका निभाएंगे.
प्रियंका ने कहा कि मैं हर वर्ष एक ऐसी फिल्म में अभिनय करना चाहूंगी जो चुनौतीपूर्ण हो. मैरीकॉम अगले वर्ष वह फिल्म होगी. यदि आप उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे तो देखेंगे कि वह कितनी प्यारी हैं. उन्हें देखकर मुक्केबाज होने की कल्पना नहीं की जा सकती है.
इस फिल्म के बारे तैयारियों पर प्रियंका ने कहा कि मुक्केबाजी का प्रशिक्षण शुरू हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि वह इस भूमिका को निभा लेंगी.
उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत ढेर सारा प्रशिक्षण चल रहा है. मेरा मानना है कि मैं इस भूमिका निभा लूंगी. मैरीकॉम पर फिल्म के अलावा प्रियंका की अगले वर्ष 'जंजीर', 'गनडे' 'कृष 3' प्रदर्शित होगी.