साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'मैरी कॉम' ने प्रदर्शन के पहले ही दिन आठ करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. फिल्म के सहनिर्माता वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के एक सूत्र ने यह जानकारी दी.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'मैरी कॉम' पांच बार की विश्व मुक्केबाज चैम्पियन एमसी मेरी कॉम की जीवनी पर आधारित है. फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार हैं और संजय लीला भंसाली फिल्म के सह-निर्माता हैं.
फिल्म शुक्रवार को देश भर के 1,800 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई. फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से इसके निर्माता खुश हैं. फिल्म का प्रदर्शन प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में भी किया जा चुका है.
वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के संचालन कार्यकारी अधिकारी अजीत अंधारे ने एक बयान में कहा, 'मैरी कॉम ने शानदार शुरूआत की और नायिका प्रधान फिल्मों की श्रेणी में नया रिकॉर्ड बनाया है. लोग फिल्म के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और प्रियंका के अभिनय ने सभी वर्ग के दर्शकों का दिल छू लिया है.'