'मैरी कॉम' ने अपने पहले सोमवार में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो कि उम्मीद से कम रहा. अब अपने पूरे सप्ताह में फिल्म की कमाई 32 करोड़ रुपये की हो गई है.
शुक्रवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में अब 55 प्रतिशत की गिरावट आई है. फिल्म को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया, लेकिन उसके बाद भी फिल्म दर्शकों को नहीं खींच पाई.
उल्लेखनीय है कि संजय लीला भंसाली निर्मित और उमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैरी कॉम’ 1800 स्क्रीन्स पर देश भर में रिलीज हुई. इस फिल्म में प्रियंका के अभिनय को काफी प्रशंसा मिल रही है.