इंडियन बॉक्सर मैरी कॉम की जिंदगी पर बनी प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'मैरीकॉम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में मैरीकॉम की जिंदगी के सफर की एक झलक दिखाई गई है कि किस तरह उन्हें अपने पहले बॉक्सिंग ग्लव्स मिलते हैं, फिर वे अपने परिवार से जूझती हैं और आगे का सफर तय करती हैं.
फिल्म में उनके सफर और बॉक्सिंग में उनके महारत हासिल करने की कहानी है. ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा गजब की लग रही हैैं. बॉक्सर बनने की तमन्ना रखने वाली किसी लड़की को इस समाज में किन मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है, इसकी एक झलक ट्रेलर में भी देखी जा सकती है.
ट्रेलर में प्रियंका एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. उन्होंने किरदार में ढलने के लिए शानदार फिटनेस बनाई है. 5 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है.
देखें ट्रेलर