scorecardresearch
 

राजस्‍थान-झारखंड में टैक्‍स फ्री हुई 'मैरीकॉम'

झारखंड और राजस्थान सरकार ने फिल्‍म 'मैरी कॉम' से क‍मर्शियल टैक्‍स हटा दिया है. इससे पहले असम, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है.

Advertisement
X
मैरीकॉम का पोस्‍टर
मैरीकॉम का पोस्‍टर

झारखंड और राजस्थान सरकार ने फिल्‍म 'मैरीकॉम' से क‍मर्शियल टैक्‍स हटा दिया है. इससे पहले असम, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है.

Advertisement

 

राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि फिल्‍म शिक्षाप्रद है और ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शक फिल्‍म देखकर मैरीकॉम की जिंदगी से प्रेरणा ले सकेंगे.

फिल्‍म में मैरीकॉम का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया है. फिल्‍म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है और इस फिल्‍म के साथ वह डेब्‍यू कर रहे हैं. फिल्‍म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और इसे हर ओर से बहुत तारीफ मिल रही है.

 

Advertisement
Advertisement