फिल्म मैरी कॉम की फैशन डिजाइनर इशा मंत्री की ड्रग ओवरडोस की वजह से गोवा में मौत हो गई है.
27 साल की इस डिजाइनर की मौत गोवाके कांडोलिम में आयोजित इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हुई. सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी के दौरान बीयर पीने के बाद अचानक इशा गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई.
इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इशा द्वारा पार्टी में ज्यादा शराब पीने से उनकी मौत हुई है. वहीं गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील कुआथानकर ने यह कहा है कि इशा की मौत ड्रग्स के ओवरडोज के कारण हुई है.
मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा. इस खबर को सुनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट हैरान हैं, उन्होंने हाल ही में इस बारे ट्वीट भी किया है.
Isha Mantry I can't believe you have left us so early. You with the dancing eyes & shy smile! Why my love? WHY?
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 31, 2014
Isha's death will be glossed over by political parties in Goa. It's not the first time this has happened & it won't be the last.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 31, 2014
Please let us wait for the autopsy report before we conclude that Isha Mantry passed away in Goa because of a drug overdose.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 31, 2014
इनपुट: RJ Alok