scorecardresearch
 

गली बॉय स्टार संग नीना गुप्ता की बेटी का डांस, वीडियो वायरल

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता और गली बॉय स्टारर सिद्धांत चतुर्वेदी एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो नोरा फतेही के सॉन्ग दिलबर पर डांस कर रहे हैं.

Advertisement
X
मसाबा गुप्ता
मसाबा गुप्ता

Advertisement

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी डिजाइनर मसाबा गुप्ता और गली बॉय स्टारर सिद्धांत चतुर्वेदी एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो नोरा फतेही के सॉन्ग 'दिलबर' पर डांस कर रहे हैं. दोनों को एक फैंशन इवेंट में डांस करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद उन्होंने परफॉर्म किया. उनके डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. डांस मूव्स की तारीफ की जा रही है.

बता दें कि मसाबा गुप्ता इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मसाबा ने अपने पति से तलाक लेने का फैसला किया है. उन्होंने कोर्ट में अर्जी भी दी है. उन्होंने पिछले साल 25 अगस्त को ट्व‍िटर पर अपने पति मधु मंटेना से अलग होने के फैसले के बारे में बताया था.

मसाबा एक्ट्रेस नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. मसाबा ने साल 2015 में मधु मंटेना से शादी की थी. मधु, रामगोपाल वर्मा के र‍िश्तेदार हैं. मधु, अब बंद हो चुकी फैंटम फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के चार ओनर्स में से एक रहे हैं. इन दिनों मधु, ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Designer #masabagupta and Sher Khan #siddharthchaturvedi at an event to judge the gen next designer @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म गली बॉय में एमसी शेर की भूमिका निभाई है. उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था. अमिताभ बच्चन ने भी अपने हाथों से लेटर लिखकर उनके काम की तारीफ की. गली बॉय के लिए दीपिका पादुकोण ने उन्हें सबसे बेस्ट कॉम्प्लिमेंट दिया. फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी. जोया अख्तर ने फिल्म का निर्देशन किया था.

Advertisement
Advertisement