scorecardresearch
 

मसाबा गुप्ता ने पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट किए मास्क, मदद के लिए कहा थैंक्स

मसाबा ने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें लेडी पुलिस ऑफिसर्स मसाबा द्वार बनाए गए मास्क को पहने हुए नजर आती हैं. इसके साथ मसाबा ने बताया कि पुलिसवालों की मदद कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.

Advertisement
X
मसाबा गुप्ता
मसाबा गुप्ता

Advertisement

पॉपुलर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने यूं तो कई बार सेलेब्स के लिए डिजाइनर आउटफिट्स तैयार किए हैं. लेकिन कोरोना से जंग के खिलाफ मसाबा ने नई पहल शुरू की है. मसाबा ने पुलिस ऑफिसर्स के लिए मास्क बनाकर उन्हें डोनेट किया है.

मसाबा ने पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट किए मास्क

मसाबा ने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें लेडी पुलिस ऑफिसर्स मसाबा द्वार बनाए गए मास्क को पहने हुए नजर आती हैं. इसके साथ मसाबा ने कैप्शन में अपनी खुशी जाहिर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कि पुलिसवालों की मदद कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने लिखा- मैंने कई सेलेब्रिटी महिलाओं को ड्रेसअप किया है. लेकिन ये मोमेंट मुझे हमेशा के लिए याद रहेगा. हमने नए बने हुए मास्क इन अद्भुत पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट किए हैं. ऐसा कर मैं उनके सेल्फलेस काम की सराहना करती हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Maskaba • this gives me SO MUCH JOY. I’ve dressed so many celebrated women but this moment I will remember forever. Donated our newly designed masks to these incredible police officers in appreciation for their selfless service. By donating these non-surgical reusable masks, we would like to express our gratitude towards them in a small way for working tirelessly for the safety & well-being of this country’s citizens. While our donations will continue in whatever small way it can you can now shop our masks online & for each mask you buy,we donate one to charity. Link in Bio.

A post shared by Mufasa✨🌙 (@masabagupta) on

मसाबा ने बताया कि ये मास्क नॉन सर्जिकल हैं और इन्हें दोबारा से इस्तेमाल किया जा सकता है. मसाबा ने इन सभी पुलिस ऑफिसर्स की देश के लोगों की निस्वार्थ भाव से सुरक्षा करने के लिए आभार जताया है.

नेपोटिज्म पर बोले रामायण फेम सुनील लहरी के बेटे, चाहते हैं बिग बॉस में जाना

एकता कपूर ने करण जौहर को ऑफर किया मिस्टर बजाज का रोल, जल्द देंगे ऑडिशन

मसाबा ने ये भी बताया कि उनके द्वारा बनाए गए इन मास्क को आम लोग भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इन मास्क के बिकने से जो भी रकम आएगी उसे चैरिटी में दिया जाएगा. मसाबा गुप्ता की इस पहल पर सेलेब्स और फैंस के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement