सुपरस्टार कमल हसन की फिल्म के सेट पर भयानक हादसा हुआ है. चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते तीन लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कमल हसन अस्पताल पहुंचकर लोगों का हाल-चाल ले रहे हैं. वे उस समय लोकेशन पर मौजूद थे जब ये दर्दनाक हादसा हुआ.
मरने वाले लोगों के नाम मधु और चंद्रन हैं. मधु 29 साल के थे वही चंद्रन की उम्र 60 साल है. इसके अलावा एक असिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा की भी इस हादसे में जान चली गई है. कृष्णा सिर्फ 34 साल के थे. जब ये हादसा हुआ उस समय फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग ईवीपी एस्टेट स्पॉट पर चल रही थी. सोर्स के अनुसार, ये हादसा 19 फरवरी रात करीब 9.30 बजे हुआ.
View this post on Instagram
बता दें कि इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था. इस फिल्म के पोस्टर में कमल एक बुजुर्ग किरदार में नजर आए थे. ये फिल्म 1996 में कमल हासन की मूवी इंडियन का सीक्वल है. फिल्म को "लायका" के बैनर तले बनाया जा रहा है. इसमें सिद्धार्थ और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं.
எத்தனையோ விபத்துக்களை சந்தித்து, கடந்திருந்தாலும் இன்றைய விபத்து மிகக் கொடூரமானது. மூன்று சகாக்களை இழந்து நிற்கிறேன்.எனது வலியை விட
அவர்களை இழந்த குடும்பத்தினரின் துயரம் பன்மடங்கு இருக்கும். அவர்களில் ஒருவனாக அவர்களின் துயரத்தில் பங்கேற்கிறேன்.அவர்களுக்கு என் ஆழ்ந்த அனுதாபங்கள்
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 19, 2020
गौरतलब है कि ये फिल्म कमल हासन की आखिरी फिल्म हो सकती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं. ऐसा वो पॉलिटिक्स के चलते कर रहे हैं. वो दोनों काम एक साथ नहीं कर सकते और अब सिर्फ पॉलिटिक्स पर फोकस करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया. इसी कारण कयास लग रहे हैं कि ये कमल हसन की आखिरी फिल्म हो सकती है.