scorecardresearch
 

टू स्टेट्स का रोमांटिक सॉन्ग 'मस्त मगन' हुआ रिलीज

टू स्टेट्स का एक और गाना रिलीज हो गया है. फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है तो जाहिर है इसका नया रोमांटिक सांग है. इस गीत को अरिजीत सिंह और चिन्मयी श्रीपदा ने गाया है.

Advertisement
X
फिल्म् 2 स्टेट्स के एक दृश्य में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट
फिल्म् 2 स्टेट्स के एक दृश्य में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट

टू स्टेट्स का एक और गाना रिलीज हो गया है. फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है तो जाहिर है इसका नया गाना भी एक रोमांटिक सॉन्ग है. इस गीत को अरिजीत सिंह और चिन्मयी श्रीपदा ने गाया है और इसमें फिल्म की लीड जोड़ी अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की रोज की जिंदगी को दिखाया गया है. इसमें दोनों के प्यार और करीबियों को दिखाया गया है.

Advertisement

खास यह कि अर्जुन और आलिया में असल जिंदगी में भी करीबियों की बात कही जा रही है. ऐसे में फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री देखना और भी दिलचस्प हो जाता है. फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. यह किताब चेतन भगत के उपन्यास टू स्टेट्स पर बनी है. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement