खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों का साथ अटूट है और कई मौकों पर यह बात देखने में नजर भी आती है. 3 जुलाई को गीता बसरा की फिल्म 'सेकंड हैंड हजबैंड' रिलीज होने जा रही है.
अगर रिपोर्टों पर यकीन करें तो गीता बसरा को क्रिकेटर हरभजन सिंह की दोस्त बताया जाता है. अब ऐसे में क्रिकेटरों की ओर से फिल्म के लिए बधाई संदेश तो मिलने ही थे. सचिन ने ट्विटर पर उन्हें ऑल दे बेस्ट कहा है. सचिन ने ट्वीट किया है, 'आपकी आने वाली फिल्म 'सेकंड हैंड हजबैंड' के लिए ऑल दे बेस्ट गीता बसरा.
All the best @Geeta_Basra for the upcoming release of 'Second Hand Husband'.
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 1, 2015
वहीं गीता बसरा ने भी आभार जताया और लिखक, 'बहुत-बहुत शुक्रिया. आपकी शुभकामनाएं मेरे लिए काफी मायने रखती हैं.'
Blessings from the Master. Couldn't get better than this for me 😍😀😍 https://t.co/6GtwKLs3AO
— Geeta Basra (@Geeta_Basra) July 1, 2015
यही नहीं हरभजन सिंह के दोस्त क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी उन्हें ट्विटर पर गुडलक कहा.