कई सालों से सेंसर के पचड़े में अटकी हुई फिल्म 'मस्तीजादे' अब अगले साल आखिरकार 29 जनवरी को रिलीज होगी, इस एडल्ट कॉमेडी फिल्म को लेकर डायरेक्टर मिलाप झावेरी, एक्टर सनी लियोन और वीर दास से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के पेश हैं कुछ अंश:
इस फिल्म को बनाने का आइडिया कहां से आया?
मिलाप - जब ग्रैंड मस्ती 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी थी तो उस वक्त प्रोड्यूसर रंगीता नंदी ने मुझे बुलाया था, और कहा कि उन्हें
इस तरह की एक फिल्म बनानी है, जिसमें मस्ती भरा पागलपन हो. फिर मैंने और मेरे को-राइटर मुश्ताक शेख ने 'मस्तीजादे' का आइडिया सोचा, स्क्रिप्ट
लिखी, और फिर हम सनी लियोन , वीर दस और तुषार कपूर से मिले और ये तीनों स्टार्स स्क्रिप्ट सुनकर शॉक हो गए थे. और इसे सुनते ही सबने फिल्म
के लिए हां कह दिया.
वीर आपको स्क्रिप्ट की कौन सी चीज ने आकर्षित किया?
वीर- मिलाप ने मुझे यह स्क्रिप्ट सुनाई, मुझे उनके कहानी सुनाने का ढंग काफी पसंद आया, इनका अंदाज काफी निराला है, इनकी नजरों से आपके
सामने पूरी फिल्म आ जाती है, मेरे पास एक मौका आया कि मैं एक स्टुपिड इंसान का किरदार निभा सकूं. इसमें से बहुत सारे जोक्स हमारे ऊपर ही हैं,
जो कि इस कहानी की विशेषता है. मैंने ऐसी मसाला फिल्म कभी नहीं की है.
सनी आप दो अलग-अलग अवतार में इस फिल्म में दिखाई दे रही हैं?
सनी लियोन- मेरे पति डेनियल ने यह स्क्रिप्ट सुनी थी और सुनते ही वो मेरे पास आए और मुझसे कहा, 'तुम्हे ये स्क्रिप्ट जरूर सुननी चाहिए.' फिर
मैंने भी स्क्रिप्ट सुनी, जो बहुत ही मजाकिया थी. मुझे 'लिली' और 'लैला' का किरदार मिला दोनों बहने हैं लेकिन दोनों के मिजाज अलग-अलग हैं. फिर
फिल्म की शुरुआत हो गयी.
वीर, आपका सबसे फेवरिट सीन कौन सा है?
वीर-एक्टिंग के लिए मिलाप ने मुझे पूरी छूट दी थी. कई तरह से मैं अपना एक्ट कर पा रहा था और मुझे घोड़े वाला सीन सबसे ज्यादा पसंद है.
साथ ही एक सीन होटल रूम का है वो भी पसंद है.
मिलाप आखिरकार रिलीज डेट भी मिल गई है, आप बताएं इस फिल्म में सेंसर ने क्या-क्या कट किया है?
मिलाप- मैं आपको बस ये कहना चाहूंगा कि जो भी हम ट्रेलर में दिखाने वाले हैं वो सब कुछ फिल्म में दिखाई देगा. एडल्ट कॉमेडी की हिट्री में जो
हमारी फिल्म में पास हुआ है, वो आज तक कहीं भी नहीं पास किया गया है. हम किसी को भी बेवकूफ नहीं बनाएंगे. 4 महीने हमने कुछ एक्स्ट्रा चीजें भी
शूट की थी और ग्रैंड मस्ती से दस गुना ज्यादा चीजें हमारी फिल्म में पास हुई हैं. और उसी की लड़ाई कई महीने चली थी. आखिरकार फिल्म रिलीज होने
वाली है, खुशी है. सेंसर बोर्ड के लोगों नें हमारे साथ बैठकर पूरी फिल्म को पास किया है. हमने फिल्म के कंटेंट के साथ कोई समझौता नहीं किया है.
सिक्का हिलेगा, और ऑडियंस को पूरा मौका मिलेगा.
आप एडल्ट कॉमेडी का क्या ये नया ट्रेंड सेट करने वाले हैं?
मिलाप- ट्रेंड सेट हो तो बहुत अच्छी बात है, विदेशों में यह काफी आम बात है. सनी को अब आप 'सेक्सी सनी' नहीं, 'फनी सनी' कहेंगे.
सनी - ट्रेंड सेटिंग के अलावा यह फिल्म आने वाली एडल्ट कॉमेडी फिल्मों के लिए भी बहुत बड़ा उदाहरण होने वाली है.
वीर - इस फिल्म में ऐसी 5 पार्टियां हैं, जो आपने किसी फिल्म में नहीं देखी होगी. यह फिल्मों के लिए बहुत बड़ा फ्लेवर होगा.