सनी लियोन की आने वाली फिल्म 'मस्तीजादे' यूथ ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलरिटी बटोर रही है. इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी काफी हटकर है जिसमें रितेश देशमुख, तुषार कपूर और वीर दास साथ मिलकर सलमान खान और एक विलेन पर कॉमेडी करते नजर आते हैं.
यह इस फिल्म का एक साफ-सुथरा गाना है. फिल्म के टीजर में दिखने के बाद रितेश अचानक गायब हो गए थे, लेकिन वो इस गाने में फिर से नजर आते हैं.
गाने में रितेश की ग्रैंड एंट्री है. यह टाइटल ट्रैक एक फंकी और मस्ती भरा सॉन्ग है. इस गाने में तीनों लड़के खुद को 'मस्ती के सिंघम' बता रहे हैं और सलमान खान के 'दिल वाले सनग्लासेस' लगाकर डांस कर रहे हैं. मस्ती करते हुए वो यह भी कहते हैं कि वो दबंग भाई की भी नहीं सुनते.
डांस करते हुए रितेश हाथ में एक स्क्रू-ड्राइवर पकड़कर फिल्म 'एक विलेन' के अपने ही नेगेटिव किरदार के ऊपर भी कॉमेडी करते हैं और साथ में डायलॉग भी बोलते हैं कि 'आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे'. जाहिर है ऐसे गाने में आपको गुलजार की लिखी कविता तो नहीं मिलेगी.
देखें गाना...