बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि उनकी राजनीति में जाने की कोई योजना नहीं है. साथ ही निकट भविष्य में शादी करने की भी कोई प्लान नहीं है. सलमान खान ने तो यहां तक कह दिया कि संभव है कि वे कभी शादी करें ही नहीं.
सलमान सामाजिक कार्य पर ही ज्यादा ध्यान लगाएंगे. दूरदर्शन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे अपने ‘बीइंग ह्यूमन’ संगठन की तरफ से सामाजिक कार्यों में लगे रहेंगे. कुछ स्थानों को सलमान की गोद लेने की योजना है जहां वे वहां रहने वाले बच्चों की भलाई के लिए कार्य करेंगे.
सलमान ने कहा कि निकट भविष्य में उनकी शादी करने की कोई योजना नहीं है और हो सकता है कि वे कभी शादी करें ही नहीं.