रियलिटी शो मुझसे करोगे में शहनाज गिल का दूल्हा बनने के लिए मयंक अग्निहोत्री आए थे. लेकिन उन्होंने शो में शहनाज से ही पंगा ले लिया था. मयंक ने नेशनल टेलीविजन पर शहनाज गिल की बेइज्जती की थी. इसका नतीजा ये हुआ कि वे शहनाज का दिल जीतने में फेल हुए और शो से बाहर हो गए.
शहनाज पर भड़के मयंक अग्निहोत्री
मुझसे शादी करोगे से निकलने के बाद भी मयंक ने शहनाज गिल पर कमेंट करना नहीं छोड़ा है. मयंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे शहनाज का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि उन्हें दूल्हा ढूंढने के लिए किसी सर्कस में जाना चाहिए था. ना कि इतना बड़ा शो अरेंज करना चाहिए था. मयंक वीडियो में कह रहे हैं- मैंने शहनाज के दिए टास्क को करने से इसलिए मना किया क्योंकि किसी भी रिश्ते में रिस्पेक्ट सबसे बड़ी बात होती है.
कसौटी के सेट पर अनुराग का बर्थडे सेलिब्रेशन, 'नोट' खाते दिखे पार्थ
🤭🤭🤭😂😂😂 yaar Mein twitter chod ke chali jaaongi..... Mujhe hi kyon milte hain ye sab.... Doctor ne baahar aake bhi @Shehnazgill123 nagin ki band bhaja diya... Phir Se epic beizzati...bhagavan aapki Krupa aise hi banaya rakhna #SidHearts pe 🙏#SidharthShukla #SidNaaz pic.twitter.com/t440HHCY7P
— Maggi (@MaggiSidheart) March 11, 2020
''शहनाज पांचों लड़कों को ऐसे समझ रही थीं कि यह मेरे लिए कुछ भी करेंगे, गधा बनेंगे, मजदूरी करेंगे. मैं जो बोलूंगी, मेरे लिए नौकर बनेंगे. मगर रिलेशनशिप यह नहीं होती, रिलेशनशिप में मैच्योरिटी, रिस्पेक्ट होती है. रिलेशनशिप यह नहीं कि आज मैं ऑफिस से वापस आऊं तो मुझे मेरा पार्टनर पंखे पर उल्टा लटका दिखाई दे वो भी लड़कियों के कपड़ों में. ऐसा नहीं होता. लेकिन जब आप शो में किसी को ऐसा टास्क देते हैं तो ये दिखाता है कि आप दूसरों की इज्जत नहीं करते.''
कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'
मयंक ने आगे कहा, "किसी को पागल की एक्टिंग करनी है और आपको एंटरटेन करना हो तो मैंने पहले भी बोला है कि आपको किसी सर्कस में जाना चाहिए था अपने दूल्हा पसंद करने के लिए, ना कि इतना बड़ा शो अरेंज करना चाहिए था." वीडियो में मयंक ने ये भी साफ किया कि जसलीन उन्हें बतौर दोस्त हमेशा पसंद रही थीं और रहेंगी.