‘हैरी पॉटर’ फ्रेंचाइजी के सितारों ने लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन को निशाने पर लिया है.
फ्रेंचाइजी के सितारों की ओर से मेयर साहब को निशाने पर लेने की वजह उनकी वह शिकायत बनी जिसमें जॉनसन ने कहा था कि ‘हैरी पॉटर’ फिल्म पर हाल ही में शुरू किया गया ‘विजार्डिंग थीम पार्क’ अमेरिका के बजाय ब्रिटेन में बनाया जाना चाहिए था.
‘एमटीवी’ ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन ने हैरी पॉटर फ्रेंचाइजी के आला हुक्मरानों को ‘गजब के पागल’ करार दिया था और फ्लोरिडा में हैरी पॉटर पार्क बनाए जाने की इजाजत देने पर उन्हें आड़े हाथों लिया था.
जॉनसन की शिकायत का जवाब देते हुए ‘हैरी पॉटर’ में एल्बस डम्बलडोर का किरदार अदा करने वाले गैंबन ने फ्लोरिडा में ‘दि विजार्डिंग वर्ल्ड ऑफ हैरी पॉटर’ की लांचिंग के मौके पर कहा ‘‘बोरिस जॉनसन..वह क्या बात कर रहे हैं ? मेरा मतलब है कि यदि इंग्लैंड में 10 लोग ही हैं तो क्या वह रहते नहीं हैं.’’ फ्रेंचाइजी स्टार टॉम फेल्टन ने भी जॉनसन को आड़े हाथों लिया.