साल 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत की थी. तनुश्री ने फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट्स पर अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया था. हालांकि अब तनुश्री का केस लड़ने वाले वकील नितिन सतपुते पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. ANI की खबर के मुताबिक, नितिन पर उनकी साथी वकील ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
वकील पर लगा इल्जाम
ANI की रिपोर्ट में लिखा है कि महिला ने खेरवाड़ी पुलिस थाने में नितिन सतपुते पर शोषण का केस दर्ज करवाया है. ANI ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुते के खिलाफ खेरवाड़ी पुलिस थाने में शोषण का केस दर्ज करवाया गया. आरोप लगाने वाली महिला भी वकील है.'
हालांकि तनुश्री दत्ता का नाम इस ट्वीट में लिखने पर लोगों ने उनकी आलोचना की, जिसके बाद तनुश्री का नाम हटाकर दोबारा ट्वीट किया गया.
Mumbai: A case of molestation has been registered against advocate Nitin Satpute at Kherwadi Police Station, the complainant is also an advocate.
— ANI (@ANI) January 3, 2020
ये हैं तनुश्री का केस
बता दें कि तनुश्री दत्त ने साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट्स पर हुई आप-बीती बताते हुए एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. नाना ने अपने ऊपर लगे सभी इल्जामों को झूठा बताया था. इसके बाद मामले की जांच हुई और नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी गई. हालांकि तनुश्री दत्ता इस बात खुश नहीं थीं और उन्होंने मुंबई पुलिस के फैसले को गलत बताया.
पुलिस द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने 2019 में कोर्ट में एक पेटिशन डाली थी. पुलिस ने बी समरी रिपोर्ट जारी कर कहा था कि नाना पाटेकर के खिलाफ उन्हें कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिसकी वजह से वे आगे जांच नहीं कर सकती. इसके जवाब में तनुश्री ने कहा था कि पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की. बाद में तनुश्री के वकील ने अंधेरी के एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में बी समरी के खिलाफ पेटिशन डाली थी.