एक स्टार किड होना काफी मुश्किल होता है. हर वक्त मीडिया से घिरे रहना और इंटरनेट के दौर में तो एक स्टार किड के लिए सर्वाइव करना और भी मुश्किल हो गया है. इंटरनेट पर स्टारकिड के फोटो आसानी से वायरल हो जाते हैं. तैमूर, अबराम, मीशा सभी की एक झलक पाने के लिए लोग बैचेन रहते हैं. छोटे बच्चों को जरूरत से ज्यादा अटेंशन मिलने करीना और गौरी भी परेशान रहते हैं. अब ऐश्वर्या राय ने इसका जवाब दिया है कि क्या मीडिया कल्चर उन्हें परेशान करता है.
मीडिया कल्चर से परेशान हैं ऐश्वर्या?
पिंकविला से बातचीत में ऐश्वर्या राय ने कहा- 'ये हमारी इंडस्ट्री का पार्ट है. ये हमारे चुने हुए जीवन का तरीका है.' ऐश्वर्या राय बच्चन एक बेटी की मां हैं. उनकी बेटी का नाम है आराध्या बच्चन. आराध्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. ऐश्वर्या आराध्या को अपने साथ रखती हैं. हाल ही में करवाचौथ की पार्टी में भी दोनों को साथ देखा गया था. वहीं ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी आराध्या को अपने साथ लेकर गई थीं. मां-बेटी की कैमिस्ट्री शानदार है.
View this post on Instagram
✨🌹Happy Dussehra and Vijaya Dashami to ALL🎊💐Much warmth, love and happiness God Bless ✨💝✨
वर्क फ्रंट पर, ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं. फिल्म में राजकुमार राव और अनिल कपूर मुख्य रोल में थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वो अब कम ही पर्दे पर नजर आती हैं. हालांकि, जल्द ही हॉलीवुड फिल्म मैलिफिसेन्ट में उनका वॉइस ओवर सुनाई देगा. इसी के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन प्रमोशन में बिजी हैं.