scorecardresearch
 

सलमान नहीं, खुद प्रोड्यूसर बनकर बहन को लॉन्च करेंगी कटरीना!

इससे पहले इजाबेल कटरीना के साथ कुछ बॉलीवुड पार्टियों में साथ दिखी थीं. इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि इजाबेल बॉलीवुड में रोल चाह रही हैं.

Advertisement
X
कटरीना और इजाबेल
कटरीना और इजाबेल

कटरीना कैफ खुद प्रोड्यूसर बनकर अपनी छोटी बहन इजाबेल को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाली हैं. कटरीना इसके लिए प्रोडक्शन हाउस भी शुरू कर रही हैं. हालांकि, इससे पहले ऐसी अफवाह थी कि सलमान खान कटरीना की बहन को लॉन्च करेंगे.

Advertisement

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना और सलमान फिल्मों को लेकर काफी चर्चा करते हैं. कटरीना ने खुद एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म प्रोडक्शन में रुचि दिखाई है. लेकिन कटरीना ने अखबार को बताया- 'अभी सब कुछ तय नहीं हुआ है. लेकिन एक दिन मैं फिल्म प्रोड्यूस करुंगी.'

पार्टियों में दिखी थीं साथ
इससे पहले इजाबेल कटरीना के साथ कुछ बॉलीवुड पार्टियों में साथ दिखी थीं. इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि इजाबेल बॉलीवुड में रोल चाह रही हैं. कई अवॉर्ड शो में भी दोनों साथ दिखे थे.

आ रही कटरीना की जग्गा जासूस
करीना की फिल्म 'जग्गा जासूस' आने वाली है. लेकिन ऐसी खबरें हैं कि कटरीना प्रमोशन में नहीं जाएंगी. करीब एक साल पहले रणबीर-कटरीना अलग हुए थे. माना जा रहा है कि रणबीर के साथ अपने संबंध को लेकर ही कटरीना कुछ दूरी बना रही है. फिल्म तीन साल पहले बननी शुरू हुई थी और 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement