अपनी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण के दीवानों के लिए खुशखबरी है. अगर आप दीपिका से मिलना चाहते हैं तो दीपिका पादुकोण 6 सितंबर को दिल्ली में होने जा रहे इंडिया टुडे के कार्यक्रम माइंड रॉक्स यूथ समिट में हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम में दीपिका के फैन्स भी शामिल हो सकते हैं.
दीपिका इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2014 के 'शेक योर बुटिया विथ दीपिका पादुकोण' सेशन में हिस्सा लेंगी. माइंड रॉक्स युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. माइंड रॉक्स कार्यक्रम में सेलेब्रिटीज को संवाद के लिए बुलाया जाता है. प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले सेलेब्रेटिज अपनी जिंदगी के अनुभव यूथ के साथ साझा करते हैं. माइंड रॉक्स 2014 में हर साल की तरह इस साल भी आइडिया, कला और संगीत का भी तड़का रहेगा.