स्मोकी आई मेकअप, विनटेज हेयर स्टाइल, सुर्ख होंठ और हाथों में माइक. यह है फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की जैज सिंगर रोजी यानी अनुष्का शर्मा का फर्स्ट लुक.
अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का हाल ही में पहला पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया गया था और अब फिल्ममेकर की ओर से अनुष्का शर्मा का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा रोजी नाम की नाइट क्लब सिंगर का किरदार अदा कर रही हैं. फिल्म में अनुष्का एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर अनुष्का के इस लुक को शेयर किया है.
First look of Anushka Sharma as Rosie in #BombayVelvet... pic.twitter.com/fL18vmTpfz
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2015
ज्ञान प्रकाश की किताब 'बॉम्बे फैबल्स' पर बेस्ड इस फिल्म
में अनुष्का शर्मा फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे रनबीर कपूर की प्रेमिका का किरदार अदा कर रही हैं. इस फिल्म में रनबीर स्ट्रीट फाइटर
जॉनी बलराज का रोल कर रहे हैं. यह फिल्म स्ट्रीट फाइटर से जाने माने बिजनेसमेन बने जॉनी बलराज के इर्द- गिर्द घूमती है. फिल्म में के के मैनन और करण जौहर
नेगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म 15 मई, 2015 को रिलीज होने जा रही है.