scorecardresearch
 

ये हैं फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' के स्‍ट्रीट फाइटर जॉनी बलराज

रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा स्‍टारर फिल्‍म 'बॉम्‍बे वलेवेट' का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है. फिल्‍म के इस पहले लुक को खुद फिल्‍म के डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप ने ट्विटर पर जारी किया है.

Advertisement
X
Ranbir kapoor
Ranbir kapoor

रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा स्‍टारर फिल्‍म 'बॉम्‍बे वलेवेट' का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है. फिल्‍म के इस पहले लुक को खुद फिल्‍म के डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप ने ट्विटर पर जारी किया है.

Advertisement

इस साल 15 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्‍म में रणबीर कपूर अपनी लवर बॉय की इमेज से निकलकर स्‍ट्रीट फाइटर के लुक में नजर आएंगे. फिल्‍म के इस फर्स्‍ट लुक को देखकर यह बात साफ है कि इस फिल्‍म में भरपूर एक्‍शन देखने को मिलेगा. इस फिल्‍म में डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर करण जौहर भी एक्टिंग करते नजर आएंगे. करण पहली बार किसी फिल्‍म में नेगेटिव रोल अदा कर रहे हैं. यह फिल्‍म 'बॉन्‍बे फैबल्‍स' नाम की किताब पर बेस्‍ड है. फिल्‍म बॉक्‍सर जॉनी बलराज की कहानी पर फिल्‍माई गई है.

Advertisement
Advertisement