मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम के साथ उनके हाफ-ब्रदर ईशान खट्टर भी नजर आए. उन्होंने स्लीवलेस टी-शर्ट और जीन्स पहन रखा था, कैमरे के लिए पोज देने से बिल्कुल नहीं कतरा रहे थे. शाहिद कपूर के साथ इंटीमेट सीन के दौरान मैं नर्वस थीः श्रद्धा कपूर
फेस्टिवल के पांचवें दिन शाहिद वहां मौजूद नहीं थे, उनकी कमी ईशान ने ही पूरी की. आपको बता दें कि ईशान राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम का लाडला है, वे जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं.
पंकज कपूर और उस्ताद रजा अली खान से तलाक के बाद शाहिद की मां नीलिमा
ने टीवी एक्टर राजेश खट्टर से शादी की थी. हालांकि ये शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चली. वैसे शाहिद कपूर ईशान को लेकर काफी प्रोटेक्टटिव हैं. हों भी क्यों न, बड़े भाई जो ठहरे.