scorecardresearch
 

अडल्ट फिल्म स्टार सनी लियोन वीडियो में नजर आ रही हैं अपने बेबीज यानी पेट्स लीलू-चॉपर संग

सनी लियोन के कई रूप हैं. ज्यादातर भारतीय दर्शकों के लिए वह इंडियन ऑरिजिन की एक अडल्ट फिल्म स्टार हैं, जो वाया बिग बॉस फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं. खुद सनी के शब्दों में वह एक बहुत केयरिंग पत्नी और बहन हैं. सनी का एक छोटा भाई है और चूंकि उनके माता पिता गुजर चुके हैं, इसलिए वही अपने भाई का ख्याल रखती हैं. इसके अलावा सनी लियोन का एक और रूप भी है. डॉग लवर का, जिन्हें वह माई बेबीज यानी मेरे बच्चे कहती हैं. इनके नाम हैं लीलू और चॉपर.

Advertisement
X
अपने क्यूट बेबीज लीलू और चॉपर के साथ सनी लियोन
अपने क्यूट बेबीज लीलू और चॉपर के साथ सनी लियोन

सनी लियोन के कई रूप हैं. ज्यादातर भारतीय दर्शकों के लिए वह इंडियन ऑरिजिन की एक अडल्ट फिल्म स्टार हैं, जो वाया बिग बॉस फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं. खुद सनी के शब्दों में वह एक बहुत केयरिंग पत्नी और बहन हैं. सनी का एक छोटा भाई है और चूंकि उनके माता पिता गुजर चुके हैं, इसलिए वही अपने भाई का ख्याल रखती हैं. इसके अलावा सनी लियोन का एक और रूप भी है. डॉग लवर का, जिन्हें वह माई बेबीज यानी मेरे बच्चे कहती हैं. इनके नाम हैं लीलू और चॉपर.

Advertisement

अब पॉर्न फिल्मों में काम नहीं करती मैं

सनी अकसर लीलू और चॉपर के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती थीं. उनसे कई फैंस ने इनके वीडियो का आग्रह किया. इसे देखते हुए सनी लियोन ने पिछले दिनों अपनी साइट पर यह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह लीलू नाम की बिच को किस करती नजर आ रही हैं. मगर लीलू सोफे पर अनमनाई सी पसरी रहती है.

सनी लियोन के बेबी लीलू और चॉपर का वीडियो

Advertisement
Advertisement