scorecardresearch
 

Viral: ये हैं अनुष्का शर्मा की हमशक्ल, लुक्स में समानताएं देख चौंके फैंस

Doppelganger of Anushka Sharma सोशल मीडिया पर वायरल हुईं अनुष्का शर्मा की तरह दिखने वाली एक सेलेब्रिटी की फोटो वायरल है. लुक्स में काफी समानताएं देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

Advertisement
X
जूलिया माइकल्स-अनुष्का शर्मा (फोटो : इंस्टाग्राम)
जूलिया माइकल्स-अनुष्का शर्मा (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

सोशल मीडिया पर सेलेब्स के हमशक्ल की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. लेकिन कम ही ऐसा होता है जब दो लोगों के फीचर्स में काफी ज्यादा समानताएं देखने को मिले. ऐसा ही कुछ अनुष्का शर्मा के साथ हुआ है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तरह दिखने वाली एक अमेरिकन सेलेब्रिटी की फोटो सुर्खियों में है. अनुष्का की तरह नजर आने वाली ये सेलेब्रिटी कोई और नहीं, बल्कि अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स हैं.

इंटरनेट पर एक यूजर ने दोनों की फोटो का कोलाज बनाकर साझा किया है. जिसमें जूलिया और अनुष्का के लुक्स में समानताएं दिख रही है. जैसे ही ये फोटो सामने आई, कुछ सेकेंड के अंदर वायरल हो गई. अमेरिकन सिंगर भारत में ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. यूजर ने कैप्शन में लिखा- ''नुष्की क्या ये सच में आप हैं? मैं ये देखकर कंफ्यूज हो गई. दोनों ही खूबसूरत हैं. हाय, जूलिया आपको देखकर खुशी हुई.''

Advertisement

View this post on Instagram

Aus makin my hair extra floofy

A post shared by Julia Michaels (@juliamichaels) on

अनुष्का शर्मा जैसी दिखने वाली जूलिया के इंस्टा अकाउंट को सर्च किया जा रहा है. उनकी सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी तस्वीरें हैं, जिनमें वे हूबहू अनुष्का जैसी लग नजर आती हैं. जूलिया सिंगर के अलावा सॉन्ग राइटर भी हैं. 2017 में जूलिया ने म्यूजिक वर्ल्ड में डेब्यू किया था. उनका पहला सोलो सिंगल इशूज 2017 में रिलीज हुआ था.

View this post on Instagram

If ya didn’t already know.. merch up on site bleh

A post shared by Julia Michaels (@juliamichaels) on

View this post on Instagram

Holding hands with my depression

A post shared by Julia Michaels (@juliamichaels) on

View this post on Instagram

🧠🗣

A post shared by Julia Michaels (@juliamichaels) on

View this post on Instagram

@yopeteryang @rollingstone

A post shared by Julia Michaels (@juliamichaels) on

View this post on Instagram

AND ITS OUT!!! #innermonologuept1 LINK IN BIO!!!

A post shared by Julia Michaels (@juliamichaels) on

Advertisement

अनुष्का शर्मा इन दिनों न्यूजीलैंड में पति विराट कोहली के साथ हैं. विराट वहां क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म जीरो थी. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इसमें कटरीना कैफ और शाहरुख खान भी लीड रोल में थे.

Advertisement
Advertisement