बॉलीवुड का ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है, जिसके साथ कटरीना कैफ ने काम न किया हो, लेकिन अब लगता है कि अपने से ज्यादा एज के एक्टर्स के साथ काम करके वह ऊब गई हैं.
खबर है कि कटरीना अपनी नई फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने जा रही हैं. इन दोनों को लेकर फरहान अख्तर फिल्म बनाने जा रहे हैं. वैसे इन दोनों कलाकारों ने पहले कभी साथ काम नहीं किया है.
कटरीना इन दिनों 'जग्गा जासूस' और सिद्धार्थ 'ब्रदर्स' की शूटिंग में बिजी हैं. इन फिल्मों की शूटिंग के बाद ये दोनों फरहान की नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
इसके अलावा कटरीना ने आदित्य रॉय कपूर के साथ भी एक फिल्म साइन की है. इससे साफ लगता है कि कटरीना अब बढ़ती उम्र वाले तीनों खान के साथ काम करके बोर हो गई हैं.