scorecardresearch
 

रणवीर, रणबीर जैसे दिखते हैं जावेद जाफरी के बेटे? मीज़ान ने दिया जवाब

मीजान की फिल्म मलाल के ट्रेलर सामने आने के बाद से ही कई लोगों का ये भी कहना है कि मीजान रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के जैसे दिखते हैं. इस पर एक्टर ने जवाब दिया.

Advertisement
X
मीजान जाफरी
मीजान जाफरी

Advertisement

रणवीर सिंह अपनी एनर्जी के लिए जाने जाते हैं. अक्सर कई पार्टियों में रंग जमाने वाले रणवीर सिंह हाल ही में जावेद जाफरी के बेटे मीज़ान के साथ नजर आए. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन तले अपने करियर की शुरूआत कर रहे मीजान और रणवीर ने हाल ही में एक वीडियो में खूब डांस किया. रणवीर ने इस पार्टी में पद्मावत के गाने पर परफॉर्म किया. मीज़ान ने भी रणवीर का खूब साथ दिया था.

मीजान की फिल्म मलाल के ट्रेलर सामने आने के बाद से ही कई लोगों का ये भी कहना है कि मीजान रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के जैसे दिखते हैं. इस पर मीज़ान ने कहा कि 'मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने तीन साल इस फिल्म के शूट में बिताए हैं और तीन सालों में मेरे बाल और दाढ़ी इतने बढ़ गए हैं जिसके चलते लोग मेरी तुलना उनसे कर रहे हैं लेकिन शेव करने के बाद मैं उनसे काफी अलग दिखता हूं. लेकिन ये सच है कि ये मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट है.'

Advertisement

View this post on Instagram

@meezaanj in @shantanunikhil promoting #malaal in ahemdabad.. #meezan #styledbyanishajain

A post shared by Anisha Jain (@theanisha) on

खास बात ये है कि मीजान फिल्म पद्मावत में रणवीर के बॉडी डबल बने थे. उन्होंने हाल ही में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं संजय सर को पद्मावत के सेट पर अस्सिट कर रहा था. एक दिन वे इस बारे में बात कर रहे थे कि रणवीर के बिना कुछ सीन्स को शूट करना कितना मुश्किल होगा. संजय सर ने उस समय सोच विचार कर मेरा नाम लिया था. अगले दिन मुझे रणवीर जैसी बॉडी लैंग्वेज और लाइन्स को समझना था.' गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल भी इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही है.

Advertisement
Advertisement