डायरेक्टर प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल की डेब्यू फिल्म मलाल आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म के साथ जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. मिजान ने कुछ समय में अपने फैन बेस बनाने की कोशिश की है और उन्होंने पिछले कई दिनों में अपने करियर से जुड़े कई दिलचस्प किस्से मीडिया के साथ शेयर किए हैं. स्टार किड होने के नाते मलाल को लेकर थोड़ा बहुत बज बना हुआ है. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 1 करोड़ से अंदर ही होगा.
सुपर सिनेमा के अनुसार, मलाल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 60 लाख से लेकर 75 लाख रुपये तक का बिजनेस कर सकती है. ऐसे में देखना होगा कि भंसाली की फिल्म होने के कारण मलाल बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती के साथ कमाई कर सकती है. हालांकि, मिजान और शर्मिन स्टारर मलाल को आर्टिकल 15 और कबीर सिंह जैसी बेहतरीन फिल्मों का भी सामना करना पड़ेगा क्योंकि दोनों फिल्म बड़े स्टार्स की हैं और दोनों लगातार अच्छा बिजनेस कर रही हैं.
Week: 28th June 2019. #BoxOfficeForecast #SuperCinemaTracking #SuperCinema this week we’ve a revised number for #ArjunPatiala and also #KhandaaniShafakhana enter our chart! pic.twitter.com/U76c5c7Szj
— Super Cinema (@supercinemaent) June 29, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि मिजान ने संजय लीला भंसाली को पद्मावत के लिए असिस्ट किया था. इस दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान मिजान ने बताया कि रणवीर ने उनसे पद्मावत के सेट पर खास बात कही थी. उन्होंने बताया, ''हम बिंते दिल गाने की शूटिंग कर रहे थे और मैं उसके साथ एक बाथ टब में बैठा हुआ था. उन्होंने मुझसे पूछा था कि मेरा प्लान क्या है? मैंने उन्हें बताया था कि संजय सर मुझे लॉन्च कर रहे हैं. मैंने उन्हें ये भी बताया था कि मेरे पिता मुझसे गुस्सा है क्योंकि मैंने न्यूयॉर्क में फिल्म स्कूल की पढ़ाई इस फिल्म के लिए छोड़ दी है.''
''इस पर रणवीर ने कहा था कि मैंने भी अपनी लाइफ में कुछ कठिन फैसले लिए हैं और उन्हीं फैसलों के चलते मैं यहां खड़ा हूं और मैं अपनी जिंदगी में किसी भी चीज को लेकर रिग्रेट नहीं करता. हमेशा आत्मविश्वास से भरे रहो. जब भी तुम कभी फिल्म में काम करोगे तो उसे जिंदगी और मौत का सवाल समझना, तब कहीं जाकर तुम अपना सब कुछ किसी भी रोल को दे पाओगे.''