देश का मिजाज जानने के लिए 'आजतक' और इंडिया टुडे ने KARVY इंसाइट लिमिटेड के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. देश के 19 राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह सर्वे किया गया.
मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई, जिनमें 68% (8329 लोग) ग्रामीण और 32% (3849 लोग) शहरी इलाकों में रहने वाले थे.
15 अगस्त को रिलीज हुई थी शोले, पहले रिव्यू में अमिताभ बच्चन का नाम तक नहीं था
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से हिंदी सिनेप्रमियों के दिलों में शंहशाह बनकर राज कर रहे हैं. आजतक के सर्वे में एकबार फिर उनके फैंस ने इस बात को सच करके दिखा दिया.
बता दें कि लगभग 20% लोगों ने अमिताभ बच्चन को हिंदी फिल्मों का अबतक का सबसे बेहतरीन एक्टर माना है. अमिताभ के बाद सलमान खान को लोगों ने अपनी दूसरी पसंद बनाया है. तीसरे नंबर पर किंग खान शाहरुख खान ने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं तो चौथे नंबर पर आमिर का कब्जा हुआ. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि शोले के जय और वीरू की जोड़ी के वीरू यानि कि एक्टर धर्मेंद्र ने पांचवें नंबर पर जगह बनाई.
इस साल 75 के हो जाएंगे अमिताभ बच्चन, क्या है बर्थडे का प्लान
अमिताभ बच्चन 2017 में 11 अक्टूबर को 75 साल के हो जाएंगे. ऐसी खबरें थीं कि अमिताभ बच्चन और उनका परिवार इस मौके को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करेंगे और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी जाएगी. हालांकि अब अमिताभ बच्चन ने खुद इन बातों का खंडन किया है. फिलहाल अमिताभ बच्चन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में बिजी हैं.
देखें इस सर्वे की लिस्ट में और किस हीरो ने बनाई जगह
अमिताभ बच्चन की बेटी का खुलासा, एक छोटा भाई चाहते थे अभिषेक
1. अमिताभ बच्चन
2. सलमान खान
3. शाहरुख खान
4. आमिर खान
5. धर्मेंद्र
6. राजेश खन्ना
7. अजय देवगन
8. अनिल कपूर
9. मिथुन चक्रवर्ती
10. सनी देओल
11. अजय देवगन
12. दिलीप कुमार
13. देव आनंद