scorecardresearch
 

भावुक अमिताभ ने ओम पुरी के लिए जाहिर किया अपना दर्द..

दिग्गज अभिनेता की आकस्मिक मौत से पूरा बॉलीवुड सख्ते में है. महानायक अमिताभ ने भी अपना दर्द ब्लॉग के जरिए बयां किया...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

ओम पुरी की अचानक मौत से बॉलीवुड में सभी स्तब्ध हैं. ये सभी के लिए एक बड़ी क्षति है. बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इस खबर से हैरान और दुखी हैं. इसी के चलते महानायक अमिताभ भी दिग्गज अभिनेता ओम पुरी को खोने की तकलीफ छुपा ना सके. अभिताभ ने अपने ब्लॉग में उनका जिक्र किया है.

बॉलीवुड ने नम आंखों से ओम पुरी को दी अंतिम विदाई 

अमिताभ ने लिखा कि जीवन की आकस्मिकता हम सभी को चौंकाती है. हम सभी इस विश्वास के साथ जीते हैं कि जिदंगी का दुर्भाग्य हमें कभी नहीं छुएगा लेकिन ऐसा नही है.

जब-जब ये डायलॉग्स सुनेंगे, याद आएंगे दमदार अभिनेता ओम पुरी



अमिताभ ने ओम पुरी को श्रद्धांजलि देते हुए काफी भावुक ब्लॉग लिखा है. उन्होंने आगे लिखा कि एक दोस्त, मिलनसार प्यारा सहकर्मी और एक महान कलाकार आज खो गया. शमशान में जहां कैमरे शोकाकुल परिवार का रास्ता चकाचौंध से भर रहे थे वहीं मैं मेरे दोस्त के बेटे का हाथ थामे उसे वो सारी ताकत दे रहा था जो उसे इस नई दुनिया में हिम्मत देगा.

Advertisement

यहां पढ़े अमिताभ बच्चन का पूरा ब्लॉग

Advertisement
Advertisement