कुछ दिनों से विनोद खन्ना अस्पताल में भर्ती हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें कैंसर है. सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह भी खूब उड़ रही है.
इसी बीच शनिवार को मेघालय में बीजेपी के नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि भी दे डाली.
Shillong: Faux pas by Meghalaya BJP; they observed silence after rumours of Vinod Khanna's death surfaced. pic.twitter.com/fSXNo5WGrX
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
लेकिन बाद में मेघालय के बीजेपी विंग ने कहा कि गलत रिपोर्ट के आधार पर हमने श्रद्धांजलि दे दी थी. लेकिन अब हम यह साफ करना चाहते हैं कि विनोद खन्ना की हालत में लगातार सुधार हो रहा है.#WATCH: Faux pas by Meghalaya BJP; they observed silence after rumours of Vinod Khanna's death surfaced. pic.twitter.com/VaZiemU4WU
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
बीजेपी के महासचिव डेविड खारस्ती ने कहा, 'सोशल मीडिया पर खबर देखकर हमने गलती से विनोद खन्ना के लिए मौन धारण कर लिया. हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं.'Among misleading reports that Vinod Khanna is no more, we clarify as per latest reports he is responding well to treatment: Meghalaya BJP
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
गौरतलब है कि रविवार को विनोद खन्ना को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वो काफी पतले और बीमार नजर आ रहे थे. इसके बाद अफवाह उड़ी कि उन्हें ब्लैडर कैंसर है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया पर विनोद खन्ना के मौत की अफवाह बहुत उड़ रही है.
विनोद खन्ना की फोटो देखकर इमोशनल हुए इरफान, अंगदान करने को हैं तैयार
बता दें कि 7 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर सबको कंफ्यूज कर दिया था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अजीब है, हैं ना? आपके करीब और प्यारे और साथी का गुजर जाना आपको आपकी खुद की जिंदगी पर सवाल उठाने पर विवश कर देता है.'
अमिताभ और विनोद खन्ना ने एक साथ 'अमर अकबर एंथोनी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'हेरा फेरी' और 'परवरिश' जैसी फिल्मों में काम किया है. विनोद खन्ना की आने वाली फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' है, जिसमें हेमा मालिनी उनके ओपोजिट हैं.