scorecardresearch
 

प्रियंका की शादी में शामिल नहीं होंगी उनकी खास दोस्त, ये है वजह

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी की रस्में राजस्थान के जोधपुर में पूरी होंगी.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी पर देशभर की नजरें हैं. 30 नवंबर यानी आज संगीत है. इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रियंका की एक खास दोस्त शादी में शरीक नहीं पाएंगी. 

यूएस वीकली की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, "प्रियंका की दोस्त मेगन मर्केल उनकी शादी अटेंड नहीं कर पाएंगी. मेगन,प्रेग्नेंट हैं और इसी वजह से वो शादी में आ नहीं पाएंगी."

इसी साल मई में मेगन और प्रिंस हैरी शादी के बंधन में बंधे थे. शाही शादी में प्रियंका चोपड़ा भी शरीक हुई थीं. उनका रॉयल लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. यहां प्रियंका स्टाइलिश हैट पहनकर शामिल हुई थीं. प्रियंका और मेगन के बीच गहरी दोस्ती है. 

वेलकम गुडीज वायरल

हाल ही में प्रियंका और निक के गेस्ट के लिए आई "वेलकम गुडीज" का वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये देखने में बेहद सुंदर हैं. इनकी पैकिंग भी बहुत अच्छे तरीके से की गई है. व्हाइट कलर पेपर से इन्हें रैप किया गया है. इस पर प्रियंका और निक के नाम का पहला अक्षर "एनपी" लिखा हुआ है.

Advertisement

कॉकटेल पार्टी में होगा धमाल

खबरों के मुताबिक, 'निकयंका' की कॉकटेल पार्टी के लिए बैंड का इंतजाम भी किया गया है. कॉकटेल पार्टी में "सनम" बैंड परफॉर्म कर सकता है. सनम बैंड काफी मशहूर है. पार्टी को और मनोरंजक बनाने के लिए इस बैंड को चुना गया है. जोधपुर के उम्मेद भवन को खास तौर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है.

80 लोगों की मौजूदगी में संपन्न होगी शादी

निकयंका की शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे.. इसके बाद दो रिसेप्शन भी होंगे. पहला रिसेप्शन फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में है जबकि दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में है. दिल्ली वाले रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी खबरें आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement