scorecardresearch
 

Chhapaak: मेघना गुलजार बोलीं- दीपिका अगर बॉक्स ऑफिस नंबर के पीछे भागती तो...

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भारतीय टिकट खिड़की पर धीमी कमाई कर रही है, हालांकि फिल्म को रिव्यूज अच्छे मिले थे. अब फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार में इस पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
मेघना गुलजार और दीपिका पादुकोण
मेघना गुलजार और दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भारतीय टिकट खिड़की पर धीमी कमाई कर रही है, हालांकि फिल्म को रिव्यूज अच्छे मिले थे. अब फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार में इस पर रिएक्ट किया है.

छपाक की कमाई पर बोलीं मेघना गुलजार

मेघना ने कहा- फिल्म को वैसा ही रिस्पॉन्स मिल रहा है जैसा कि हमने सोचा था. दीपिका 300 करोड़ की कमाई वाली फिल्म कर चुकी हैं. अगर वो नंबर्स के पीछे भागती तो वो इस तरह की फिल्म कभी नहीं करतीं. इस पर दीपिका ने कहा- छपाक के नंबर्स पीकू फिल्म की तरह ही हैं.

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से है. छपाक के पिछले सात दिनों के कलेक्शन को जोड़े तो एक हफ्ते में फिल्म ने 28.38 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. वहीं अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर अब तक 128.97 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

मेघना गुलजार निर्देश‍ित छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी का और विक्रांत मैसी ने लक्ष्मी के लाइफ पार्टनर आलोक दीक्षित का किरदार निभाया है. फिल्म में दीपिका का नाम मालती है, जिसके चेहरे पर एक सिरफिरे आशिक ने एसिड डाल दिया था. इसके बाद से ही मालती की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. फिल्म में मालती के स्ट्रगल को बखूबी दिखाया गया है.

मूवी को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में दीपिका की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया है.

Advertisement
Advertisement