scorecardresearch
 

देखें, वरुण धवन की 'मैं तेरा हीरो' का पहला पोस्टर

डेविड धवन की नई फिल्म 'मैं तेरा हीरो' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में डेविड धवन के बेटे वरुण धवन लीड रोल में हैं और उनके साथ दो-दो हीरोइनें हैं, इलियाना डी क्रूज और नरगिस फाखरी.

Advertisement
X
'मैं तेरा हीरो' का पोस्‍टर
'मैं तेरा हीरो' का पोस्‍टर

डेविड धवन की नई फिल्म 'मैं तेरा हीरो' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में डेविड धवन के बेटे वरुण धवन लीड रोल में हैं और उनके साथ दो-दो हीरोइनें हैं, इलियाना डी क्रूज और नरगिस फाखरी. यंग स्टारकास्ट वाली यह फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज हो रही है. पोस्टर को देखकर फिल्म के तेवर बखूबी जाहिर हो रहे हैं.

Advertisement

'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण फिल्म में ऐक्शन करते हुए भी नजर आएंगे. खास यह कि फिल्म में उन्होंने जो ऐक्शन सीन किए हैं, उसके लिए 'बॉडी डबल' का इस्तेमाल नहीं किया है. इसे तेलुगु फिल्म 'कांदीरीगा' का रीमेक बताया जा रहा है. वरुण की पहली फिल्म तो हिट रही थी, अब देखना यह है कि पापा के साथ मिलकर वे कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement