एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक चले जाने से पूरे देश में शोक की लहर है. सुशांत ने मजह 34 साल की उम्र में अलविदा कह दिया. उन्होंने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत की मौत के बाद से सभी लोग सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
सुशांत की याद में 3400 परिवारों को खाना खिलाएंगे अभिषेक
अब सुशांत की याद में डायरेक्टर अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा कपूर 3400 फैमिलीज को खाना खिलाएंगे, जो कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुए. ऐसा वो प्रज्ञा की ऑग्रेनाइजेशन 'एक साथ' के जरिए करेंगे.
प्रज्ञा ने इसके बारे में अनाउंस करते हुए लिखा- सुशांत सिंह राजपूत हम तुम्हें मिस करेंगे. #ishaan #mansoor #kaipoche #kedarnath #abhishekkapoor #eksaathfoundation."
View this post on Instagram
Advertisement
मालूम हो कि सुशांत की मौत की खबर के बाद प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. साथ ही लिखा था- शॉक्ड, एंग्री, बिखर गई. सुशांत तुम हमेशा स्पेशल रहोगे. वहीं अभिषेक कपूर ने एक नोट लिखते हुए सुशांत को शानदार एक्टर बताया था.
अंकिता को देख भाग जाती थी सुशांत की टेंशन, विकास गुप्ता ने बताया कैसा था दोनों का रिश्ता
सुशांत की मौत के बाद साहिल खान का खुलासा, मुझे भी फिल्मों से निकलवाया गया
सुशांत की मौत से उनका पूरा परिवार टूट गया. सुशांत की बहन श्वेता सिंह विदेश में रहती हैं. सुशांत के निधन के बाद वे अब पटना परिवार के पास पहुंच गई हैं. श्वेता सिंह ने फेसबुक पर भाई सुशांत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- मेरा बच्चा, मेरा बाबू मेरा बच्चा अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है और यह ठीक है. मुझे पता है कि आप बहुत दर्द में थे और मुझे पता है कि आप एक सेनानी थे और आप बहादुरी से लड़ रहे थे.