scorecardresearch
 

सलमान से शादी के लिए घर से भागी थी लड़की, मानसिक रूप से बीमार

सलमान खान से शादी करने का सपना लिए घर से भागी 24 साल की लड़की. पुलिस को मुंबई की सड़कों पर भटकती मिली ये लड़की देहारादून की रहने वाली हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं जो अपनी फिल्मों से ज्यादा फैन्स की दीवानगी के चलते चर्चा में रहते हैं. हाल ही में सलमान की एक और फैन उनसे शादी रचाने का सपना लिए हुए अपने घर से भाग गई थीं. हैरानी की बात ये है कि ये लड़की मानसिक रूप से बीमार है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देहरादून की रहने वाली 24 साल कुसुम सिंह घर से भागकर मुंबई आ गईं. दुर्भाग्यवश कुसुम का सलमान से मिलने का सपना पूरा नहीं हो सका. कुसुम  मुंबई की सड़कों पर अकेले ही बदहाल हालत में भटकती रही. जब शि‍वडी पुलिस ने कुसुम को इस हालत में देखा तो उन्होंने उससे मुंबई आने के बारे में पहुंचा. कुसुम ने पुलिस से कहा कि वह यहां सलमान खान से शादी करने के लिए आई हैं.

Advertisement

शि‍वडी पुलिस ने बताया कि कुसुम को सलमान के घर का पता भी मालूम नहीं था लेकिन फिर भी जैसे-तैसे वे सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचने में कामयाब हुईं. कुसुम सलमान के घर के बाहर पहुंच तो गईं लेकिन गार्ड्स ने उन्हें घर के अंदर नहीं आने दिया और फिर वह मुंबई की सड़कों पर भटकने लगी.

पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने कुसुम के घर का पता  लेना चाहा तो वह ठी‍क से अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रही थीं. फिर पुलिस को कुसुम के पास मौजूद माबाइल फोन से उनके पिता का फोन नंबर ट्रेस करने में मदद मिली. पुलिस ने कुसुम के पिता को इस बारे में पूरी जानकारी दी और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा. कुसुम के पिता ने ही पुलिस को ये जानकारी दी कि‍ उनकी बेटी मानसिक बीमार हैं और इससे पहले भी वह कई दफा घर से भाग चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement