scorecardresearch
 

'मेरे डैड की दुल्हन' की शूटिंग शुरू, कुछ इस अंदाज में नजर आईं श्वेता-अंजलि

श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में श्वेता, अंजलि तत्रारी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. फोटो में दोनों ने चेहरों पर मास्क पहन रखा है. लेकिन कोरोना के बीच अपनी खुशी जाहिर करने के लिए श्वेता ने ये सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement
X
मेरे डैड की दुल्हन पोस्टर
मेरे डैड की दुल्हन पोस्टर

Advertisement

कोरोना वायरस के बीच टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है. 13 जुलाई से कई शोज के नए एपिसोड्स भी देखने को मिल जाएंगे. ऐसे में अब फैन्स तो खुश हैं ही,इसके अलावा सेलेब्स भी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. मेरे डैड की दुल्हन की शूटिंग भी शुरू हो गई है. शो में अहम रोल निभाने वालीं श्वेता तिवारी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

श्वेता तिवारी की वायरल फोटो

श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में श्वेता, अंजलि तत्रारी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. फोटो में दोनों ने चेहरों पर मास्क पहन रखा है. लेकिन कोरोना के बीच अपनी खुशी जाहिर करने के लिए श्वेता ने ये सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस सेल्फी को शेयर करते हुए श्वेता ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश भी दिया है. वो लिखती हैं- 6 फीट दूरी बनाए रखें.

Advertisement

वैसे इस फोट में एक खास बात और भी है. दोनों श्वेता और अंजलि ने मास्क जरूर पहन रखा है, लेकिन उनका फैशन बरकरार है. दोनों ने काफी स्टाइलिश मास्क पहने हैं. एक तरफ श्वेता के मास्क पर 6 फीट दूर रहें लिखा है तो वहीं दूसरी तरफ अंजलि ने एक डिजाइनर मास्क पहना है. ऐसा कर दोनों ने खुद को कोरोना से भी बचाया है और अपने स्टाइलिश लुक को भी बरकरार रखा है. फैन्स भी श्वेता और अंजलि की इस क्यूट फोटो को पसंद कर रहे हैं. हर कोई दोनों को फिर शूटिंग करता देख खुश हो रहा है.

View this post on Instagram

Stay 6ft Away✋🏼!!!!

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर पर पायल रहतोगी का आरोप, एक मीटिंग के लिए 5000 रुपये

नेपोटिज्म को लेकर तापसी पन्नू पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं-शर्म आनी चाहिए

अभिनव संग रिश्ते में तनाव

मालूम हो कि श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में चल रही है. बीते कुछ दिनों से श्वेता और अभिनव का रिश्ता उलझता ही जा रहा है. एक तरफ अभिनव सोशल मीडिया पर लगातार श्वेता और पलक की कुछ पोस्ट और फोटो शेयर कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ श्वेता तिवारी इन सब को नजरअंदाज करती दिख रही हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसी किसी भी चीज की परवाह नहीं है.

Advertisement
Advertisement