scorecardresearch
 

आठ साल के इस बच्चे ने रणवीर सिंह को दिया रैप चैलेंज

Gully Boy Ranveer Singh gets rap challenge  फिल्म गली बॉय के कारण रणवीर सिंह चर्चा में हैं. वे इस फिल्म में रैपर की भूमिका में नजर आए हैं. उन्होंने रैप सीखने के लिए काफी मेहनत की. लेकिन उन्हें 10 साल के ओम कनोजिया ने रैप के मामले में चैलेंज कर दिया है.

Advertisement
X
मेरे प्यारे प्राइम मिन‍िस्टर पोस्टर
मेरे प्यारे प्राइम मिन‍िस्टर पोस्टर

Advertisement

फिल्म गली बॉय के कारण रणवीर सिंह चर्चा में हैं. वे इस फिल्म में रैपर की भूमिका में नजर आए हैं. उन्होंने रैप सीखने के लिए काफी मेहनत की. लेकिन उन्हें 10 साल के ओम कनोजिया ने रैप के मामले में चैलेंज कर दिया है. ओम आने वाली फिल्म मेरे प्राइम मिनिस्टर में लीडिंग रोल कर रहे हैं. वे भी अपनी फिल्म में धारावी के गली बॉय की तरह नजर आएंगे, जैसे रणवीर अपनी फिल्म में दिखे हैं.

फिल्म में कान्हू के रोल में नजर आए ओम ने ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अपने साथियों संग अनोखे तरीके से रैप कर रहे हैं. उन्होंने रणवीर को चुनौती दी है कि वे उनकी तरह रैप करके दिखाएं.  उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हुई है गंदी बात मेरी गली में @ranveersingh क्या तू देगा मेरा साथ मेरी गली में?

Advertisement

View this post on Instagram

Hui Hai Gandi Baat Meri Gully Mein @ranveersingh Kya Tu Dega Mera Sath Meri Gully Mein? #RanveerKoChallenge @zoyaakhtar @aliabhatt @siddhantchaturvedi @vivianakadivine @naezythebaa #MerePyarePrimeMinister #Kanhu in

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी मेरे प्यार प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है ट्रेलर से कहानी समझ आती है कि 8 साल का एक लड़का कन्हैया अपनी मां के साथ मुंबई की स्लम में रहता है. लेकिन उनकी जिंदगी में बदलाव तब आत है, जब खुले में शौच के लिए जाने पर उसकी मां के साथ दुष्कर्म हो जाता है. इसके बाद कनु मां के लिए शौचालय बनवाने प्राइम मिनिस्टर को खत लिखता है और पूछता है- आपकी मां के साथ ऐसा होता तो आपको कैसा लगता?

View this post on Instagram

The voice of the streets. #GullyBoy #14thFeb @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaabhatt @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#AsliHipHop - #GullyBoy Trailer announcement. @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaabhatt @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Advertisement

Wolfpack 🐺 @vivianakadivine @naezythebaa #gullyboy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Guess who’s back? 🦍 @naezythebaa #gullyboy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

ट्रेलर की शुरुआत दिल्ली के राजपथ से बताई गई है. जहां कानु अपने दो और दोस्तों के साथ प्राइम मिनिस्टर से मिलने की उम्मीद लिए पहुंचता है. इसके बाद ट्रेलर में कुछ कॉमेडी सीन भी दिखे हैं. ट्रेलर में अरिजीत सिंह की आवाज में टाइटल ट्रैक सुनाई देता है. कनु कहता है मांगने से कुछ नहीं होता, करने से होता है. और वह सिर्फ एक ही आदमी कर सकता है- गांधी जी.

Advertisement
Advertisement