राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आने वाली फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की रिलीज डेट जारी कर दी गई है. ये फिल्म 14 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पहले यह फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी.
मेहरा से जब फिल्म की तारीख आगे बढ़ाने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने आईएएनएस को बताया, "यह एक थिएट्रिकल के लिए बहुत ही सही समय है." इस फिल्म को मेहरा पहले दो अक्टूबर यानी की गांधी जंयती की तारीख को रिलीज करने जा रहे थे. लेकिन अब इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई है. ये फिल्म महात्मा गांधी से प्रेरित बताई जा रही है.
यह फिल्म एक बस्ती के लड़के की कहानी है, जो अपने मां के लिए शौचालय बनाना चाहता है. फिल्म चार बच्चों, बस्ती की वास्तविकता और नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस अंजलि पाटिल के सहारे स्वच्छता के मुद्दे को सामने लेकर आई है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही की गई है.
इससे पहले राकेश ओमप्रकाश मेहरा वर्ल्ड टॉयलेट डे पर इस फिल्म का पोस्टर भी जारी कर चुके हैं. फिल्म के टाइटल की टैगलाइन है-'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' मेरी अर्जी सुन लो जरा.'
#MereyPyareyPrimeminister- here is the first poster on #Worldtoiletday2017 -@PMOIndia - meri arzi aapki marzi pic.twitter.com/0edpzhDwvF
— Rakeysh Mehra (@RakeyshOmMehra) November 19, 2017
बता दें राकेश ओमप्रकाश मेहरा इससे पहले फिल्म 'रंग दे बसंती', 'दिल्ली 6' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं.