यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'दम लगाके हईशा' जैसी हिट फिल्म देने वाले आयुष्मान खुराना अब इसी बैनर की अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' के साथ वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे, फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है.
फिल्म में आयुष्मान खुराना अभिमन्यु रॉय और परिणीति बिंदू नाम की लड़की के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म को डेब्यू डायरेक्टर अक्षय रॉय डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कोलकाता में हुई है. फिल्म की शूटिंग इस साल मई में शुरू हुई थी और अक्टूबर में शूटिंग का काम पूरा हो चुका है. यह फिल्म 12 मई, 2017 में रिलीज होने जा रही है.
Abhimanyu & Bindu have some NEWS for you! Meet them in cinemas on May 12th 2017 #MeriPyaariBindu @ayushmannk @ParineetiChopra pic.twitter.com/OkNBL0tHRM
— #MeriPyaariBindu (@MeriPyaariBindu) November 25, 2016
मेरी प्यारी बिंदू के इस फर्स्ट लुक से पहले दो प्रोमोज भी रिलीज हो चुके हैं. एक प्रोमो में परिणीति अपनी शानदार आवाज में गाना गुनगुनाती नजर आ रही हैं और दूसरे प्रोमो में आयुष्मान खुराना एक नोवलिस्ट के किरदार में अपनी नई कहानी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.