दक्षिण के स्टार विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म मर्सल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के लिए राजनीति का विषय बन गई है. इस फिल्म के कंटेंट पर जहां भाजपा ने आपत्ति जताई हैं, वहीं कांग्रेस ने इसे उचित ठहराया. इस विवाद से फिल्म के दर्शकों की संख्या और बढ़ गई है.
फिल्म मर्सल ने पहले ही दिन 43.3 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अब तक इसने 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अब उम्मीद की जा रही है कि ये पहले ही हफ्ते सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. रविवार को मर्सल ये आंकड़ा छू सकती है.गुरुवार को सिनेमाघरों में 95 फीसदी बुकिंग रही.
Tamil film #Mersal - MALAYSIA...
Wed MYR 586,665
Thu MYR 597,185
Total: MYR 1,183,850 [₹ 1.82 cr]... Reported screens only.@Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2017
Tamil film #Mersal - UK...
Wed £ 96,245
Thu £ 49,934
Total: £ 146,179 [₹ 1.25 cr]@Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2017Advertisement
Tamil film #Mersal - AUSTRALIA...
Wed A$ 133,057
Thu A$ 37,145
Total: A$ 170,202 [₹ 86.80 lakhs]@Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2017
Tamil film #Mersal holds well on Day 2 in USA...
Tue $ 357,925
Wed $ 121,049
Total: $ 478,974 [₹ 3.11 cr]@Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2017
Mersal: तमिल अस्मिता के बहाने मोदी पर राहुल ने निशाना साधा, मधुर ने कहा- तब कहां थे आप?
ये फिल्म 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में नोटबंदी और जीएसटी के बारे में जिक्र किया गया है. इस पर भाजपा ने आपत्ति लेते हुए इसे हटाने को कहा था. इसके बाद शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को कहा- 'मिस्टर मोदी सिनेमा तमिल संस्कृति और भाषा की गहरी अभिव्यक्ति है. तमिलों के गर्व मर्सल में दखल देकर इसे दबाने की कोशिश नहीं करें.' दरअसल, फिल्म में जीएसटी और नोटबंदी को लेकर कुछ सीन्स पर बीजेपी ने आपत्ति की थी. इसके बाद खबरें आईं कि प्रोड्यूसर्स फिल्म से सम्बंधित सीन हटाने पर राजी हो गए हैं.
राहुल के ट्वीट के बाद इस मसले पर राजनीति गर्म हो गई. राहुल का ये ट्वीट एक निर्देशक को पसंद नहीं आया. निर्देशक मधुर भंडारकर ने राहुल के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'सर, मैं किसी भी फिल्म के बैन के खिलाफ हूं. मैं उस समय आपके समर्थन की उम्मीद कर रहा था जब आपके कार्यकर्ता मेरी फिल्म इंदु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आप शांत रहे.'
Mersal box-office: पहले ही दिन की इतनी बड़ी कमाई, अमेरिका में भी धूम
'मर्सल' के कुछ डायलॉग हटाने की मांग पर कटाक्ष करते हुए चिदंबरम ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिसमें वृत्तचित्रों (डॉक्यूमेंटरी) में सिर्फ सरकार की नीतियों की सराहना की जाए.' ट्वीट में लिखा, 'भाजपा मर्सल के डायलॉग हटाने की मांग कर रही है. आप कल्पना कीजिए, आज की परिस्थिति में अगर 'पराशक्ति' जैसी फिल्म रिलीज हुई होती तो क्या होता.' एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'फिल्म निर्माताओं के लिए सूचना : कानून आने वाला है, अब आप केवल वही वृत्तचित्र बना सकते हैं, जिसमें सरकार की सराहना की जाए.'