सोना महापात्रा के बाद अब एक अन्य महिला ने भी कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली यह महिला कैलाश खेर की फैमिली फ्रेंड है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपने नाम का खुलासा नहीं किए जाने की इच्छा जाहिर की है, और आरोप लगाया है कि 2004 में कैलाश ने उनके साथ अनुचित बर्ताव किया था. घटना को याद करते हुए महिला ने कहा कि बर्थडे पर जब उन्होंने शुभकामनाओं वाला एक मैसेज किया था जिसके जवाब में उन्हें तमाम सेक्सुअल सिंबल्स भेजे गए थे.
फर्स्ट पोस्ट से बातचीत में महिला ने बताया, "उन्होंने कहा कि उन्हें मेरे साथ रुहानी कनेक्शन महसूस होता है और उन्हें मैं शारीरिक रूप से आकर्षक लगती हूं. इसके अलावा उन्होंने मेरे लिए स्वीट और सेक्सी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया." रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद कैलाश ने महिला से कहा कि वह उनके साथ आने वाले टूर में चले.
महिला ने बताया कि कैलाश की तरफ से अश्लील सिंबल्स वाले मैसेजेस आने बंद नहीं हुए और एक मैसेज में तो उन्होंने यह तक लिख दिया कि मेरे साथ सफर करोगी तो तुम्हें इतना मजा आएगा जितना अपने पति या बॉयफ्रेंड के साथ भी नहीं आता. पीड़िता ने बताया कि इस घटना के करीब 2 साल बाद कैलाश की पत्नी ने उनसे इस घटना के लिए माफी मांगी थी.
इससे पहले 2 महिला पत्रकारों ने भी कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद सफाई में कैलाश ने कहा, "जब मुझे इन आरोपों के बारे में पता चला तो बहुत निराशा हुई." कैलाश ने यह कहते हुए माफी मांगी कि यदि किसी कोई बात गलत लगी है या किसी को गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं.
उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की जानकारी तब हुई जब मैं पटना में था. मैं सफर कर रहा था. मुझे नहीं याद कि कभी ऐसी कोई घटना हुई है. मैं ज्यादातर वक्त तो अपनी छोटी सी दुनिया में ही बिजी होता हूं. लेकिन फिर भी अगर किसी को कोई गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं."