नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को पुलिस ने तनुश्री दत्ता का बयान लिया था. इसके बाद नाना पाटेकर सहित चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
तनुश्री का बयान उनके वकील की मौजूदगी में रिकॉर्ड किया गया है. जिस पर एक्शन लेते हुए नाना के खिलाफ सेक्शुअल हरासमेंट के केस में धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नाना पाटेकर और आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. आलोक नाथ से 10 दिन में जवाब मांगा गया है. जहां नाना को सिंटा ने, वहीं आलोक नाथ को FWICE ने नोटिस भेजा है.
Mumbai: #TanushreeDutta leaves from Oshiwara police station. Police have registered FIR against four persons- actor Nana Patekar, choreographer Ganesh Acharya, producer Samee Siddiqui, director Rakesh Sarang under section 354 and 509 of IPC. No arrests have been made so far. pic.twitter.com/8OeVpPoEBM
— ANI (@ANI) October 10, 2018
दूसरे अपडेट्स
सोना महापात्रा का कैलाश खेर पर गंभीर आरोप
फोटो जर्नलिस्ट के बाद सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कैलाश ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की. सोना ने अपनी आपबीती सुनाते हुए लिखा- ''एक बार मैं कैलाश खेर संग कंसर्ट की तैयारी के लिए मुंबई के पृथ्वी कैफे में गई थी. तब उन्होंने मेरी जांघ पर हाथ रखा और कहा- तुम बेहद सुंदर हो. ये अच्छा है कि किसी एक्टर ने नहीं बल्कि एक म्यूजिशियन ने तुम्हें पाया है. ये सब सुनने के बाद मैं वहां से निकल गई.''
''इसके बाद भी कैलाश नहीं सुधरे. मेरे ढाका पहुंचने के बाद वे बार-बार मुझे फोन करते रहे. जब मैंने फोन नहीं उठाया तो आयोजकों को फोन किया. उन्होंने मुझसे कहा कि साउंडचैक छोड़ो, मुझे मेरे कमरे में ज्वॉइन करो.'' सोना ने कैलाश से पूछा कि वे कितनी महिलाओं से माफी मांगेंगे? इसमें जिंदगीभर का समय लग जाएगा. सोना ने कैलाश की सिंपलिसिटी का भी मजाक उड़ाया.
कैलाश ने मांगी माफी
सोना महापात्रा के आरोप सामने आने के बाद बुधवार को कैलाश ने एक स्टेटमेंट जारी किया. खुद को मानवता खासतौर पर महिलाओं का सम्मान करने वाला शख्स बताते हुए कैलाश ने माफी मांगी है.
(1) I met Kailash for coffee in Prithvi Café to discuss a forthcoming concert where both our bands were playing & after the usual, a hand on my thigh with lines likes, your so beautiful, feel so good that a ‘musician got you’ (Ram) not an actor. I left not soon after. (1) https://t.co/Cfz8Hf4sdP
— SONA (@sonamohapatra) October 9, 2018
#रणवीर की 83 से बाहर निकाले गए विकास बहल
उधर, बुधावार को कबीर खान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि विकास बहल पर लगे आरोपों के मद्देनजर उन्हें "83" से बाहर कर दिया गया है. ये फिल्म भारत के पहले विश्व कप जीतने की कहानी है. इसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. कबीर 83 के को प्रोड्यूसर हैं.
#पुरुष और महिला दोनों ने किया शोषण
एक्ट्रेस अमायरा ने भी अपने हैरेसमेंट की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो पुरुष और महिला के हाथों हैरेसमेंट का शिकार हुईं. उन्होंने कहा, उनमें क्षमता नहीं कि वो उन दोनों का नाम ले पाएं.
#आलोक नाथ पर तीसरी महिला ने लगाए आरोप
उधर, "संस्कारी" और "बाबूजी" के उपनाम से मशहूर आलोक नाथ पर एक तीसरी महिला ने आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने आरोप लगाया कि उनके करियर के शुरुआती दौर में ही आलोक नाथ ने उनका उत्पीड़न किया. मृदुला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा और आलोक नाथ वाले मामले में विनता नंदा का सपोर्ट किया.
In truth & solidarity.
I’m with you @vintananda #metoo pic.twitter.com/ZoiT2dT3yL
— Sandhya Mridul (@sandymridul) October 10, 2018
#रजत कपूर ने 8 बार की चूमने की कोशिश
रजत कपूर पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. आरोपों के बाद एक्टर ने माफी मांग ली थी. रजत कपूर पर उनके साथ काम कर चुकी एक दूसरी महिला ने आरोप लगाया है कि जब वो 20 साल की उम्र में मुंबई आईं तब उनका सामना रजत से हुआ. ये अनुभव बेहद डाराने वाला था. उन्होंने बताया, "रजत मुझे जबरदस्ती घर छोड़ने की बात कहते. मेरे हां कह देने के बाद वो रास्त में मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश करते रहते थे." महिला की आपबीती को संध्या मेनन ने स्क्रीन शॉट के साथ शेयर किया है."
ये आपबीती जर्नलिस्ट संध्या मेनन ने साझा की है. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला ने मुंबई में बांद्रा से एक पैतालिस मिनट की जर्नी का उल्लेख करते हुए कहा, ये मेरे जीवन की सबसे डरावनी यात्रा थी. यात्रा के दौरान वो (रजत) मेरा हाथ पकड़ने और गाल छूने की कोशिश कर रहे थे. सी लिंक से पहले जब एक अंधेरी जगह पर उन्होंने अपनी कार रोकी तो मैं बहुत डर गई थी. उसने मुझे किस करने की कोशिश की. एक बार नहीं दो बार नहीं. आठ बार.
#मीटू के बाद समिति
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बॉलीवुड में किसी भी समय और कहीं भी यौन उत्पीड़न या यौन हिंसा के शिकार लोगों के खुलकर बोलने और इसकी शिकायत करने का समर्थन किया है. प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने आधिकारिक बयान में कहा, "हम मानते हैं कि कार्यस्थल पर कलाकारों और अन्य सहयोगी कर्मियों की सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत प्रक्रिया शुरू करने की तत्कालिक जरूरत है. इसकी अगुआई के लिए हम 'गिल्ड' में एक समिति गठित कर रहे हैं. फिल्म उद्योग में सभी के लिए कार्यस्थल जब तक सुरक्षित नहीं हो जाते, हम लोग लगातार प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
#. आलोक नाथ पर दूसरा आरोप
मिड डे की खबर के मुताबिक,"सलमान खान की फिल्म हम साथ साथ हैं की एक क्रू मेंबर ने बताया कि ये हम साथ साथ हैं के आखिरी शेड्यूल की घटना है. हम एक रात के सीन के लिए शूटिंग कर रहे थे. मैंने आलोक को चेंज करने के लिए हाथ में कॉस्ट्यूम दिए. वो मेरे सामने कपड़े उतारने लगे. जब मैंने कमरे से भागने की कोशिश की तो आलोक ने मेरा हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती करने की कोशिश की.''
#.बहल ने अनुराग को भेजा नोटिस
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक विकास बहल ने अनुराग कश्यम और विक्रमादित्य मोटवानी पर पूरे मामले में उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है. विकास ने ईमेल के जरिए दोनों को नोटिस भेजा है. विकास ने दोनों के खिलाफ न सिर्फ एक निगेटिव कैंपेन चलाने की बात कही है, बल्कि यह भी कहा है कि यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि जैसे "फैंटम फिल्म्स" के बंद होने का कारण विकास ही हैं.
#. सैक्रेड गेम्स के सीक्वल पर खतरा
पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा है, 'नेटफ्लिक्स इस वक्त स्थिति से निपटने के लिए आगे के विकल्पों के बारे में सोच-विचार कर रहा है. वो सैक्रेड गेम्स के सीक्वल को कैंसल भी कर सकता है या लेखक वरुण ग्रोवर को हटा सकता है.'
#. विनता के आरोपों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे आलोक नाथ
आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपों के बाद आलोक नाथ की लीगल टीम विनता पर कानूनी कार्रवाई करने का मन बना हैं. आज रात तक वे इस बारे में फैसला लेंगे कि मामले पर क्या रुख अख्तियार करना है. जल्द ही आलोक नाथ या उनके वकील की तरफ से विनता के आरोपों का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किए जाने की संभावना है.
#. विकास पर अनुराग का स्टेटमेंट
विकास बहल के मामले को बढ़ता देखते हुए अनुराग कश्यप ने एक और बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा, "मैं MAMI के बोर्ड ऑफ मेंबर की सभी ड्यूटी से अपना नाम वापस लेता हूं. दूसरी बात ये है कि मैं उन सभी आरोपों को खारिज करता हूं जिनके मुताबिक़ 2015 में हुए मामले पर मैंने कभी कोई एक्शन नहीं लिया. खासतौर से मैं उन लोगों को सफाई नहीं देना चाहता हूं जो कानूनी नियमों को नहीं समझते हैं. मैं बहुत सारी महिलाओं के साथ काम करता हूं, कई महिलाएं मेरे साथ काम करती हैं. मेरा उन सबके प्रति उत्तरदायित्व है. वो सब मेरे एक्शन के गवाह हैं. ये ऐसा वक्त है जब हमें अपने अंदर झांक कर देखना और सोचना चाहिए कि कैसे इन सबका सामना करें."
नीचे पढ़ते हैं अब तक किस किस पर लगे हैं आरोप
#1. नाना पाटेकर
#MeToo मूवमेंट की गाज देखा जाए तो सबसे पहले नाना पाटेकर पर गिरी. तनुश्री दत्ता ने जूम के साथ एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ और बदतमीजी का आरोप लगाया था. मामला 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान का है. तनुश्री ने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.'
#2. आलोक नाथ
मशहूर चरित्र अभिनेता आलोक नाथ का भी मामला सामने आया है. उन पर टीवी शो "तारा" की प्रोड्यूसर ने वनिता नंदा ने एक फेसबुक पोस्ट में बिना नाम लिए आरोप लगाया कि एक संस्कारी शख्स ने उनका यौन उत्पीड़न किया. बाद में आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने आलोक नाथ का नाम लिया.
#3. अभिजीत भट्टाचार्य
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर एक फ्लाइट अटेंडेंट ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, ये वाकया 20 साल पहले कोलकाता के एक पब में घटा था. अभिजीत ने उन्हें लगभग किस कर लिया था और उनका बायां कान नोंच लिया. अभिजीत ने इस अरोप को खारिज किया है. उनका कहना है कि उस समय वे पैदा भी नहीं हुए थे.
#4. वैरामुथु
सेक्सुअल हरासमेंट और कास्टिंग काउच के खिलाफ चल रहे MeToo कैंपेन में अब एक और कलाकार ने अपनी आपबीती साझा की है. ये हैं प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा. उन्होंने तमिल कवि, गीतकार और लेखक वैरामुथु पर गंभीर आरोप लगाए. चिन्मयी ने बताया कि किस तरह वैरामुथु ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनका शोषण किया और उन्हें धमकाया. चिन्मयी ने टि्वटर पर लिखा है- हम स्विट्जरलैंड गए थे. हमने परफॉर्म किया. सब चले गए, लेकिन मेरी मां और मुझे रुकने को कहा गया. आयोजकों ने मुझे वैरामुथु सर के पास होटल में विजिट करने को कहा. मैंने कहा क्यों? तो जवाब मिला कॉ-ओपरेट. मैंने मना कर दिया. हमने भारत वापस भेजने को कहा. उन्होंने कहा- आपका कोई करियर नहीं है."
#5. चेतन भगत
मशहूर लेखक चेतन भगत पर दो महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. शीना नाम की एक महिला ने 6 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर चेतन के साथ हुई वॉट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसके बाद चेतन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपनी पत्नी अनुषा और उस महिला से माफी भी मांगी है
#6. विकास बहल
बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूर के दौरान फिल्म की क्रू में शामिल एक महिला ने हफिंगटन पोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. महिला ने इस बात की शिकायत फैंटम फिल्म्स के अनुराग कश्यप से भी की थी. लेकिन तब मामले पर कार्रवाई नहीं हुई. अब मामला सामने आने के बाद अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी ने खेद जताया और माफी मांगी.
#7. विवेक अग्निहोत्री
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के बाद फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था, मूवी "चॉकलेट" के सेट पर विवेक ने कपड़े उतारकर को-एक्टर इरफान खान संग डांस करने को कहा था. इस विवाद पर विवेक अग्निहोत्री ने तनुश्री को नोटिस भी भेजा है.
#8. रजत कपूर
फिल्म "कपूर एंड सन्स" में काम कर चुके मशहूर एक्टर रजत कपूर पर एक महिला पत्रकार ने गलत व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं. लेकिन इस पूरे मामले के तूल पकड़ने से पहले ही रजत कपूर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है. दरअसल, पत्रकार ने आरोप लगाया था कि एक इंटरव्यू में रजत कपूर ने उनसे गलत तरीके से सवाल-जवाब किए थे. इस खबर के सामने आते ही रजत ने ट्विटर पर माफी मांगी.
#9. कैलाश खेर
जर्नलिस्ट नताशा हेमरजानी ने ट्विटर के जरिए कई सारे ट्वीट्स कर विस्तार में अपनी आपबीती साझा की है. उन्होंने दो अलग घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. कैलाश खेर ने अपना बचाव किया है. उन्होंने कहा, "जब मुझे इन आरोपों के बारे में पता चला तो बहुत निराशा हुई." कैलाश ने यह कहते हुए माफी मांगी कि यदि किसी कोई बात गलत लगी है या किसी को गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं.
#10. गौरांग दोषी
स्त्री' फिल्म की एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने निर्माता गौरांग दोषी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए फ्लोरा ने बताया, "गौरांग को डेट कर रही थीं. डेटिंग के दौरान गौरांग ने मेरे साथ मारपीट की. उन्हें इंडस्ट्री में कभी भी काम नहीं मिलने की धमकी भी दी. गौरांग ने मुझे धमकी दी थी कि वह इस बात का ध्यान रखेगा कि फिल्म इंडस्ट्री में उसे काम न मिले. और उसने ऐसा किया भी. मुझे फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया. लोग न तो मुझसे मिलना चाहते थे और न ही मेरा ऑडिशन लेना चाहते थे."
#11. उत्सव चक्रवर्ती/तन्मय भट्ट
AIB के टीम मेंबर उत्सव चक्रवर्ती पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. ग्रुप के एक दूसरे सदस्य गुरसिमरन खांबा पर भी एक महिला ने इमोशनल हैरेसमेंट का आरोप लगाया. इस पूरे मामले पर तन्मय भट्ट ने पर्दा डाला, लेकिन मामला तूल पकड़ते ही AIB के ह्यूमन रिसोर्स ने आरोपी सदस्यों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब वीडियो स्ट्रीमिंग मंच हॉटस्टार ने भी एआईबी के तीसरे सीजन को दिखाने से इंकार करते हुए शो कैंसल कर दिया है.
#12. वरुण ग्रोवर
सैक्रेड गेम्स लिखने वाले वरुण ग्रोवर पर उनके कॉलेज की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. वाकया काफी पुराना और एक प्ले के दौरान का है. हालांकि अनुराग कश्यप ने वरुण का बचाव किया है.