scorecardresearch
 

#MeToo: 30 हजार महिलाओं ने बताई यौन उत्पीड़न से जुड़ी आपबीती

प्रड्यूसर हर्वी वाइंस्टीन द्वारा एक्ट्रेसेस का यौन शोषण करने का मामला हाल ही में सामने आया है. इसके बाद टि्वटर पर हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं का खुलासा किया.

Advertisement
X
हर्वी वाइंस्टीन, अलीसा मिलानो
हर्वी वाइंस्टीन, अलीसा मिलानो

Advertisement

हॉलीवुड प्रड्यूसर हर्वी वाइंस्टीन पर कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसके बाद महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के मामले में दुनियाभर में बहस छिड़ गई. टि्वटर मीडिया पर उन सभी महिलाओं ने अपने बारे में  #MeToo के जरिए बताया है कि कभी न कभी उनके साथ भी इस तरह की घटना हुई है. #MeToo टि्वटर पर ट्रेंडिंग है. इससे अब तक 30 हजार महिलाएं जुड़ चुकी हैं. कुछ पुरुषों ने भी इस पर राय दी है. हजारों लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस हैशटेग से अपने कमेंट लिखे हैं.

अमेरिकी एक्टर अलीसा मिलानो ने एक स्क्रीन शॉट शेयर कर इस कैंपेन की शुरुआत की थी. उन्होंने me too हैश टैग के साथ अपने साथ वर्कप्लेस पर हुई यौन शोषण की घटना व इस बारे में अन्य सुझाव देने को कहा था. अन्ना पाक्यून, लॉरा ड्रेफस सहित अन्य एक्ट्रेस ने अपने अनुभव शेयर किए हैं.

Advertisement
बता दें कि एक महिला ने ऐश्वर्या राय को भी प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन की बुरी नजरों से बचाने का दावा किया है. Variety.com पर पोस्ट किए एक स्टोरी में सिमोन शेफील्ड नाम की महिला ने लिखा है- मैं भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को मैनेज करती थी. हार्वे से बात करते हुए मुझे समझ आया कि वो ऐश्वर्या से अकेले में मिलना चाहता है. उसने मुझसे बहुत बार ऐश्वर्या से मीटिंग कराने की बात कही थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया. जब मैं उसके ऑफिस से जा रही थी, तो उसने मुझसे पूछा कि मुझे उसे अकेले में मिलने के लिए क्या करना होगा? उसने मुझे धमकाया भी. मैं उसे अपनी क्लाइंट को छूने का भी मौका नहीं दिया.

ऐसी घटनायें तब तक होती रहेंगी जब तक महिलाएं इन मामलों पर खुल कर बोलने के लिए खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी. उन्होंने आगे लिखा- पहला कदम बढ़ाने के लिए बहादुरी की जरूरत होती है. लड़कियों सच्चाई को मत छुपाओ. एक-दूसरे की रक्षा करो. एक-दूसरे का साथ दो. एक-दूसरे से प्यार करो.

ऐश्वर्या से भी अकेले में मिलना चाहता था रेप आरोपी हॉलीवुड प्रोड्यूसर, मैंने बचायाः पूर्व मैनेजर

Advertisement

गौरतलब है कि हार्वे एक साथ कई महिलाओं के सेक्शुअल हरैसमेंट के आरोपों का सामना कर रहा है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई एक्ट्रेस को जबरदस्त हिट फिल्में देने वाला हार्वे एक के बाद एक महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करता रहा. हालांकि, उसने इन आरोपों से इनकार किया है.

कई एक्ट्रेस को वो मीटिंग या पार्टी के नाम पर होटल में बुलाता था और इसके बाद उनसे मसाज करने के लिए दबाव बनाता था. इस तरह से वह महिलाओं का उत्पीड़न शुरू करता था. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वे अब जांच का सामना कर रहा है. उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा  है.

Advertisement
Advertisement