हॉलीवुड प्रड्यूसर हर्वी वाइंस्टीन पर कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसके बाद महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के मामले में दुनियाभर में बहस छिड़ गई. टि्वटर मीडिया पर उन सभी महिलाओं ने अपने बारे में #MeToo के जरिए बताया है कि कभी न कभी उनके साथ भी इस तरह की घटना हुई है. #MeToo टि्वटर पर ट्रेंडिंग है. इससे अब तक 30 हजार महिलाएं जुड़ चुकी हैं. कुछ पुरुषों ने भी इस पर राय दी है. हजारों लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस हैशटेग से अपने कमेंट लिखे हैं.
अमेरिकी एक्टर अलीसा मिलानो ने एक स्क्रीन शॉट शेयर कर इस कैंपेन की शुरुआत की थी. उन्होंने me too हैश टैग के साथ अपने साथ वर्कप्लेस पर हुई यौन शोषण की घटना व इस बारे में अन्य सुझाव देने को कहा था. अन्ना पाक्यून, लॉरा ड्रेफस सहित अन्य एक्ट्रेस ने अपने अनुभव शेयर किए हैं.
If you’ve been sexually harassed or assaulted write ‘me too’ as a reply to this tweet. pic.twitter.com/k2oeCiUf9n
— Alyssa Milano (@Alyssa_Milano) October 15, 2017
I've been assaulted multiple times. Consider myself lucky that I've never been raped.
— Wendy Emsen (@Wendxii) October 16, 2017
very sad to read but this is the reality #MeToo pic.twitter.com/0rqmUGXvTt
— luisa 🎃 (@itsluisagibson) October 16, 2017
Nobody believes men when they say they have been abused.
They are ridiculed and taunted.
men abuse is real
— sherry ShayD (@sherry_shay__) October 16, 2017
बता दें कि एक महिला ने ऐश्वर्या राय को भी प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन की बुरी नजरों से बचाने का दावा किया है. Variety.com पर पोस्ट किए एक स्टोरी में सिमोन शेफील्ड नाम की महिला ने लिखा है- मैं भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को मैनेज करती थी. हार्वे से बात करते हुए मुझे समझ आया कि वो ऐश्वर्या से अकेले में मिलना चाहता है. उसने मुझसे बहुत बार ऐश्वर्या से मीटिंग कराने की बात कही थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया. जब मैं उसके ऑफिस से जा रही थी, तो उसने मुझसे पूछा कि मुझे उसे अकेले में मिलने के लिए क्या करना होगा? उसने मुझे धमकाया भी. मैं उसे अपनी क्लाइंट को छूने का भी मौका नहीं दिया.Only a few know my story but no one will ever know how much it has and always will affect me. It will be apart of me and who I am #MeToo
— ✨⇞Lost Girl⇞✨ (@Maleia94) October 16, 2017
ऐसी घटनायें तब तक होती रहेंगी जब तक महिलाएं इन मामलों पर खुल कर बोलने के लिए खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी. उन्होंने आगे लिखा- पहला कदम बढ़ाने के लिए बहादुरी की जरूरत होती है. लड़कियों सच्चाई को मत छुपाओ. एक-दूसरे की रक्षा करो. एक-दूसरे का साथ दो. एक-दूसरे से प्यार करो.
ऐश्वर्या से भी अकेले में मिलना चाहता था रेप आरोपी हॉलीवुड प्रोड्यूसर, मैंने बचायाः पूर्व मैनेजर
गौरतलब है कि हार्वे एक साथ कई महिलाओं के सेक्शुअल हरैसमेंट के आरोपों का सामना कर रहा है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई एक्ट्रेस को जबरदस्त हिट फिल्में देने वाला हार्वे एक के बाद एक महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करता रहा. हालांकि, उसने इन आरोपों से इनकार किया है.
कई एक्ट्रेस को वो मीटिंग या पार्टी के नाम पर होटल में बुलाता था और इसके बाद उनसे मसाज करने के लिए दबाव बनाता था. इस तरह से वह महिलाओं का उत्पीड़न शुरू करता था. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वे अब जांच का सामना कर रहा है. उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा है.