scorecardresearch
 

#MeToo: मानहानि पर आया विनता का जवाब, लड़ेंगी कानूनी लड़ाई

सोमवार को आलोक की पत्नी आशु ने सेशन कोर्ट में अपने और अपने पति की तरफ से विनता के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया. इस पर विनता नंदा का जवाब भी आ गया है.

Advertisement
X
आलोक नाथ
आलोक नाथ

Advertisement

MeToo कैंपेन की लहर बड़े नामों के लिए मुश्किल का सबब बनती जा रही हैं. सोमवार को विनता नंदा द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों पर आलोक की पत्नी आशु ने सेशन कोर्ट में अपने और अपने पति की ओर से मानहानि का मामला दायर किया. इस पर विनता नंदा का जवाब भी आ गया है.

विनता की तरफ से उनके वकील ने एक स्टेटमेंट के जरिए कहा- हम इस पर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. हम मानहानि और धमकियों से पीछे हटने वाले नहीं हैं. ये सब आरोप मुख्य मुद्दे से भटकाने के लिए लगाए जा रहे हैं. हम लोग कानूनी औपचारिकताओं के तहत लड़ाई जारी रखेंगे. हमने CINTAA और IFTDA जैसी संस्थाओं में शिकायत दर्ज कराई है और उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि सोमवार को आलोक की पत्नी आशु ने सेशन कोर्ट में अपने और आलोक की तरफ से मानहानि का मामला दर्ज कराया. अपील में लिखा गया कि विनता के द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी गई जिसमें बिना आलोक नाथ के नाम का जिक्र किए उन्हें 19 साल पहले एक बलात्कार का आरोपी बताया गया.

Advertisement

इसमें लिखा गया कि इस पोस्ट का इस्तेमाल ख्याति पाने के उद्देश्य से या सामने वाले की छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से किया गया है. याचिका में जिक्र किया गया है कि इस मामले के बाद से पति-पत्नी (आलोक-आशु) दहशत में हैं क्योंकि अब हर कोई उन्हें एक अलग नजरिए से देख रहा है. इसी के साथ विनता से 1 रुपये हर्जाना मांगने की बात इस मामले में लिखी गई.

याचिका में ये भी लिखा गया है कि या तो विनता लिखित रूप से माफी मांगे और या फिर कोर्ट में सामना करने के लिए तैयार रहें. हाल ही में CINTAA द्वारा भेजे नोटिस के जवाब में आलोक नाथ के वकील अशोक सारोगी ने कहा था कि उनके क्लाइंट पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

Advertisement
Advertisement